डाउन पेमेंट जमा कर लीजिए, 6 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है एथर का फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather Rizta Launch Date: एथर एनर्जी 6 अप्रैल को अपने कम्यूनिटी डे पर नया रिज्ता फैमिली स्कूटर लॉन्च करने वाली है। ये अब तक का साइज में सबसे बड़ा और चौड़ा एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसका सीधा मुकाबला ओला, सिंपल और टीवीएस की आईक्यूब से होगा।

Ather Rizta Launch Date

असल मुकाबले की बात करें तो टीवीएस आईक्यूब के साथ ये टक्कर मोल लेने वाली है।

मुख्य बातें
  • एथर रिज्ता के लॉन्च की तारीख साझा
  • 6 अप्रैल को भारत में की जाएगी लॉन्च
  • इस दिन होता है एथर कम्यूनिटी दिवस

New Ather Rizta EV Launch Date: एथर एनर्जी भारतीय मार्केट में नया रिज्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। हाल में इस स्कूटर का फोटो अनुभव बस्सी ने अपने साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का और इसकी चाबी का फोटो साझा किया है। इस ई-स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसा नजर आ रहा है। बतौर एथर स्कूटर, इसे बड़े साइज की एथर 450एस और एथर 450एक्स जैसा बनाया गया है। व्हील डिजाइन से लेकर कई अन्य पुर्जे कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले ही दिख रहे हैं। असल मुकाबले की बात करें तो टीवीएस आईक्यूब के साथ ये टक्कर मोल लेने वाली है।

मिलेगी ज्यादा जगह

कंपनी ने सीईओ तारुण मेहता ने ये कहा है कि नया ईवी सस्ता होगा ताकि ज्यादातर परिवारों के दायरे में आ सके। एथर 450एस और 450एक्स के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह मिलने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स जैसे ही हैं। हालांकि इसका पिछला हिस्से सबसे अलग है, ये दमदार लुक वाला है जो चौड़ी सीट के साथ आया है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो 5.4 किलोवाट पीक पावर बैटरी से लैस है। इस दमदार बैटरी पैक के अलावा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक भी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : फूड व्लॉगर करण दुआ ने खरीदी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650, लुक और स्टाइल जोरदार

कितनी होगी कीमत

मुकाबले को ध्यान में रखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये होगी जो फेम-2 सब्सिडी को मिलाकर होगी। कुल मिलाकर आपको अगर फैमिली स्कूटर पसंद है तो ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नए कलेवर के साथ उन ग्राहकों को आकर्षिक करेगी जो इस तरह के स्कूटर की तलाश में हैं। तारुण ने आगे बताया कि नया एथर 450एक्स इस रेंज का सबसे दमदार और महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसे परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। कुल मिलाकर ये ईवी फैमिली के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited