Ola S1 Air का मुकाबला करने 11 अगस्त को लॉन्च होगा Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ather Energy भारतीय मार्केट में Ola S1 Air का मुकाबला करने के लिए नया 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। लुक के मामले में ये लगभग एथर 450एक्स जैसा ही होगा और इसकी कीमत आकर्षक होगी।
नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस1 एयर से होने वाला है जो कंपनी का सबसे सस्ता ई-स्कूटर है।
- 11 अगस्त को लॉन्च होगा 450एस
- ओला एस1 एयर से मुकाबला होगा
- दिखने में मौजूदा स्कूटर्स जैसे होगा
Ather 450S: एथर ऐनर्जी ने भारत में नया एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। अब 11 अगस्त से कंपनी इस ईवी की बिक्री शुरू करने वाली है। देश के ईवी मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस1 एयर से होने वाला है जो कंपनी का सबसे सस्ता ई-स्कूटर है। ओला ने हाल में नए एस1 एयर की बिक्री शुरू की है। एथर का कहना है कि नया 450एस एक सामान्य 125 सीसी के पेट्रोल स्कूटर जैसा परफॉर्मेंस देता है और इसका राइडिंग एक्सपीरियंस भी मार्केट में उपलब्ध पेट्रोल स्कूटर्स जैसा ही है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगा
कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि नई फेम-2 स्कीम के दायरे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है। ग्राहकों को अलग-अलग राज्यों द्वारा ईवी नीति के तहत और भी कई फायदे मिल सकते हैं। एथर 450एस के साथ 3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में इसे 115 किमी तक रेंज देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला ओला और हीरो के साथ इस सेगमेंट की अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाला है।
ये भी पढ़ें : मिलिए बिजली से, ये है ओला इलेक्ट्रिक की नई कर्मचारी और सीईओ की फेवरेट
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कीमत बढ़ी
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर मिलने वाली फेम-2 सब्सिडी को सरकार ने 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। ये कदम ज्यादातर ईवी निर्माता और ग्राहकों को सब्सिडी के दायरे में लाने के लिए उठाया गया है। फेम-2 सब्सिडी घटते ही देश के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं ने अपने वाहनों के दाम बढ़ा दिए हैं जिनमें हीरो इलेक्ट्रिक को छोड़कर ओला इलेक्ट्रिक, एथर ऐनर्जी, टीवीएस और कई अन्य निर्माता शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत करीब 32,500 रुपये तक बढ़ाई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited