4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी नई Nissan Magnite Facelift, जानें कितनी बदली कार
Nissan Magnite Facelift Launch Date: निसान इंडिया ने मीडिया इनवाइट भेजा है जिसमें 4 अक्टूबर की तारीख निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च के लिए तय की गई है। यानी कंपनी त्योहारी सीजन के सबसे पीक समय पर इस एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जिससे बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
कंपनी त्योहारी सीजन के सबसे पीक समय पर इस एसयूवी को लॉन्च करने वाली है।
- 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई मैग्नाइट
- बड़े बदलावों के साथ आ रही एसयूवी
- त्योहारी सीजन में बढ़ स कती है बिक्री
Nissan Magnite Facelift Launch Date: निसान इंडिया ने कुछ समय पहले ही देश में नई एक्सट्रेल एसयूवी लॉन्च की है, अब कंपनी ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट के लॉन्च की तारीख सामने आ गई है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजा है जिसमें 4 अक्टूबर की तारीख निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट लॉन्च के लिए तय की गई है। यानी कंपनी त्योहारी सीजन के सबसे पीक समय पर इस एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जिससे बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है। हाल में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसमें इसकी काफी सारी जानकारी सामने आ गई है। बता दें कि ये क्रैश टेस्ट फैसिलिटी पर नजर आई थी।
दिखने में कितनी अलग होगी
नई निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट का टेस्ट मॉडल पूरी तरह स्टिकर्स से ढंका हुआ नजर आया है। हालांकि स्टिकर्स के बावजूद भी स्पाय फोटो में कार के बदलाव साफ नजर आ रहे हैं। 2024 निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को बदला हुआ चेहरा मिलेगा, इसमें दूसरी स्टाइल का बंपर, एल शेप के एलईडी डीआरएल, नई डिजाइन की ग्रिल और अगले हिस्से में नई स्किड प्लेट मिलने वाली हैं। इसके अलावा मैग्नाइट फेसलिफ्ट के साथ ताजा अलॉय व्हील्स, बदले हुए टेललाइट्स और आपडेटेड पिछला बंपर मिल सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki Swift CNG भारत में हुई लॉन्च, दिल खुश कर देगा इसका माइलेज
कितना दमदार होगा इंजन
एक्सटीरियर के अलावा नई एसयूवी के केबिन में भी बड़े बदलाव मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट में बड़े बदलाव नहीं मिलने वाले हैं। पावर की बात करें तो इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटड 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस होगा। बता दें कि एक्स-ट्रेल के बाद मैग्नाइट और इसके बाद दो नई कारें भी लॉन्च होने वाली हैं। इनमें 2 और 3 कतारी वाली नई रेनॉ डस्टर शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है नई Hyundai Creta EV, टेस्टिंग करता दिखा प्रोडक्शन मॉडल
Hyundai Verna खरीदने का है प्लान तो बढ़ा लें बजट, कंपनी ने इतनी बढ़ा दी कीमत
नई जनरेशन Honda Amaze को मिलेगा ADAS, सेफ्टी में जोरदार होगी पैसा वसूल सेडान
महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV मचाएगी धमाल, 26 नवंबर को भारत में की जाएगी लॉन्च
दमदार है Royal Enfield की ये नई मोटरसाइकिल, मिलेगा 650 CC का इंजन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited