दुनिया

'आप इतने नकारात्मक क्यों हैं...', Gaza समझौते पर Hamas की प्रतिक्रिया पर नेतन्याहू पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप हमेशा इतने नकारात्मक क्यों रहते हैं। यह एक जीत है, इसे स्वीकार करें।'

trump

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो: canva)

इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में डोनाल्ड ट्रंप ने हमास द्वारा उनकी 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना पर आंशिक रूप से सहमति जताने को एक सकारात्मक संकेत माना, लेकिन नेतन्याहू के विचार इससे अलग थे।इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा अमेरिका की 20-सूत्रीय गाजा योजना पर हमास की प्रतिक्रिया को महत्वहीन बताए जाने के बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे पूछा कि वह हमेशा इतने नकारात्मक क्यों रहते हैं।

हमास द्वारा गाजा शांति योजना पर आंशिक रूप से सहमति जताए जाने के बाद ट्रंप ने नेतन्याहू को फोन किया था और इज़राइली प्रधानमंत्री से कहा था कि यह एक सकारात्मक संकेत है। लेकिन नेतन्याहू ने इसे महत्वहीन बताकर खारिज कर दिया।

नेतन्याहू की प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप हमेशा इतने नकारात्मक क्यों रहते हैं। यह एक जीत है। इसे स्वीकार करें।' एक अमेरिकी अधिकारी के अनुसार, एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू ने 3 अक्टूबर को फ़ोन कॉल के दौरान ट्रंप से कहा कि हमास की आंशिक प्रतिक्रिया जश्न मनाने लायक नहीं है... इसका कोई मतलब नहीं है।'

हालांकि, ट्रंप ने प्रधानमंत्री पर पलटवार करते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता कि आप हमेशा इतने नकारात्मक क्यों रहते हैं। यह एक जीत है, इसे स्वीकार करें।' कथित फ़ोन कॉल के एक दिन बाद, ट्रंप ने एक्सियोस से बात की और कहा कि उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि यह उनकी 'जीत का मौका' है।

गाजा में संभावित युद्ध विराम को लेकर इजराइल, हमास के अधिकारियों की होगी बैठक

इजराइल और हमास के अधिकारी सोमवार को मिस्र के एक रिसॉर्ट में बैठक कर रहे हैं, ताकि गाजा में संभावित युद्ध विराम पर सहमति बन सके।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि अप्रत्यक्ष वार्ता लाल सागर के शर्म अल शेख रिसॉर्ट में होगी, जहां शीर्ष वार्ताकार रॉन डेरमर के नेतृत्व में इजराइली प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पहुंचने वाला है।

चरमपंथी समूह ने एक बयान में कहा कि खलील अल-हय्या के नेतृत्व में हमास का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मिस्र पहुंचा।इसमें कहा गया है कि वार्ता युद्ध विराम के प्रथम चरण पर केन्द्रित रहेगी, जिसमें इजराइली सेना की आंशिक वापसी तथा इजराइली हिरासत में मौजूद फलस्तीनी कैदियों के बदले में, गाजा में चरमपंथियों द्वारा बंधक बनाये गए लोगों की रिहाई शामिल है।मिस्र के सरकारी समाचार पत्र अल-अहरम की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम एशिया में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के भी वार्ता में शामिल होने की उम्मीद है।क्षेत्र में शांति के लिए यह नवीनतम प्रयास हमास द्वारा अमेरिकी शांति योजना की कुछ शर्तों को स्वीकार करने के बाद हो रहा है, जिसका ट्रंप ने स्वागत किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य
रवि वैश्य Author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ... और देखें

End of Article