Kim Jong की बेटी से क्यों डरी दुनिया? क्या कुछ साल बाद किम की बेटी गायब हो जाएगी?
नॉर्थ कोरिया का सुप्रीम लीडर किम जोंग उन जो घड़ी घड़ी दुनिया को परमाणु हमले की गीदड़भभकी देता है उसकी कमजोर कड़ी अब दुनिया के सामने आ चुकी है और वो है किम की 9 साल की बेटी जू ए। जू ए से किम इतना प्यार करता है कि उसके बोलने से पहले की उसकी सारी विश पूरी कर देता है।
नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong) की बेटी के दुनिया के सामने आते हर तरफ अब उसकी ही चर्चाएं हो रही है। सबकी जुबां पर एक की बात है कि क्या अब किम के साम्राज्य को उसकी लाडली बेटी संभालेगी। अपनी जिंदगी को बेहद सीक्रेट रखने वाले किम ने अपने दुश्मनों को साफ संदेश दिया है कि उसके बाद उसकी अगली पीढ़ी कमान संभालने के लिए तैयार है। और शायद यही वजह है कि किम अपनी बेटी को दुनिया के सामने उस दिन लेकर आया... जिस दिन सबकी नजरें उस पर थीं। बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग पर किम की बेटी ने गैंड एंट्री ली। लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि किम अपने बाकी रिश्तेदारों की तरह अपनी बेटी को भी गायब करवा देगा।
उठ रहे हैं सवालक्या सनकी के रास्ते से मासूम को हटा दिया जाएगा ? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपने क्रूर और खौफनाक फैसलों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है.. बारुद के ढेर पर बैठा सनकी बादशाह अपने खतरनाक फैसलों के लिए पूरी दुनिया में खौफनाक पहचान रखता है... अब यह डर है कि सनकी अपनी बेटी को भी गायब करवा सकता है। कुछ दिन पहले एख वीडियो में व्हाइट कलर की जैकेट में एक बच्ची नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किमजोंग का हाथ पकड़ी खड़ी दिखी थी जिसके पीछे बैलिस्टिक मिसाइल है। थोड़ी देर बाद इस बैलिस्टिक मिसाइल हैंगर से निकालकर लॉन्चिंग पैड की ओर लाया जाता है।
पहली बार आई थी बेटी दुनिया के सामनेफिर ये बच्ची किमजोंग के साथ बैलिस्टिक मिसाइल की लॉन्चिंग से पहले इंस्पेक्शन करती है। चंद सेकेंड बाद ये बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च हो जाता है पल भर में बादलों के पार और आंख से ओझल हो जाती है। ये किम जोंग की बेटी की पहली पब्लिक अपियरेंस है।इसके पहले दुनिया ने कभी भी उनकी बेटी को नहीं देखा था.. ये तस्वीर नॉर्थ कोरिया की KCNA न्यूज एजेंसी ने जारी की है। जिस वक्त इस मिसाइल को लॉन्च किया जा रहा था उस वक्त मिलिट्री फैसिलिटी में किम जोंग की बेटी के साथ-साथ किम की पत्नी री सोल जू भी मौजूद थीं। लेकिन इस तस्वीर के साथ ही एक नई तरह का डर भी सताने लगा है। कुछ लोगों का दावा है कि अगले कुछ साल के बाद इस बच्ची को भी गायब कर दिया जाएगा।
कर देगा गायबतो आखिर क्या कारण है कि सनकी खुद अपनी ही बेटी को अपनी राहों से हटा सकता है। दरअसल नॉर्थ कोरिया में जब-जब कोई मजबूत हुआ है या फिर ताकतवर नजर आया है.. सनकी किम ने उसे अपने रास्तों से हटा दिया है.. इस फेहरिस्त में सनकी के एक-एक से बढकर एक रिश्तेदार हैं। इन्हीं रिश्तेदारों में एक नाम किम की बहन किम यो जोंग की भी है हालांकि किम यो जोंग की किस्मत अच्छी थी जो लौट आई। किम यो जोंग पहली बार दुनिया के सामने 2018 में चर्चा में आईं थी। जब उन्होंने दक्षिण कोरिया का दौरा किया था। वो किम परिवार से दक्षिण कोरिया आने वाली पहली महिला थी। साल 2018 में ही किम जोंग तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने के लिए गए थे,उस उस वक्त भी किम यो-जोंग को देखा गया था।
कहा जाता है कि तानाशाह किम जो उन की ये बहन सनकी के बाद उत्तर कोरिया में सबसे ज्यादा ताकतवर है। माना जाता है कि नॉर्थ कोरिया की कमान किम जोंग के बाद उनकी बहन ही संभालेंगी.।लेकिन जैसे ही यह खबर सनकी तक आई। आरोप है कि करीब दो महीने तक सनकी ने अपने ताकत के दम पर किम यो जोंग को गायब करवा दिया।
परिवार की ही कर दी हत्याकिम जोंग हिमाकत करने वाले लोगों को ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों को भी मार डालता है।साल 2013 की बात है जब किम जोंग ने अपने फूफा को ही मौत के घाट उतार दिया। किम जोंग अपने फूफा को भूखे शिकारी कुत्तों के सामने डाल दिया। 120 शिकारी कुत्तों ने फूफा जेंगसेंग को नोच-नोच कर काट डाला। किम को ये डर था कि उसके फूफा उसकी सियासत हथियाना चाह रहे हैं..इतना ही नहीं हत्या पर सवाल खड़े करने वाली बुआ क्योंग को भी मारने का फरमान सुना दिया और उन्हें जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। अब जब बेटी की पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई है तो कहा जा रहा है कि अगर बेटी भी उसके राह को रोड़ा बनी तो इस मासूम को भी वो अपने रास्ते से हटा देगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited