दुनिया

ट्रंप की रूस को चेतावनी, कहा- अगर जल्द युद्ध नहीं सुलझाया तो दे सकते हैं यूक्रेन को Tomahawk मिसाइलें, जानें- इससे क्या होगा?

ट्रंप ने पुतिन के साथ काफी सख्त रुख अपनाया है, क्योंकि रूसी नेता ने लड़ाई कम करने के बारे में जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया है। पिछले महीने ट्रंप ने ये तक घोषणा की थी कि अब उनका मानना ​​है कि यूक्रेन रूस से छीने गए सभी इलाकों को वापस जीत सकता है।

trump (7)

यूक्रेन से युद्ध पर ट्रंप की रूस को चेतावनी (Photo-AP)

Trump warns Russia: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को रूस को चेतावनी दी कि अगर रूस ने यूक्रेन के साथ अपने युद्ध को जल्द ही नहीं सुलझाया, तो वह उसे (यूक्रेन) लंबी दूरी की टॉमहॉक (Tomahawk) मिसाइलें भेज सकते हैं। ट्रंप के इस बयान से यह संकेत मिलता है कि वह इस प्रमुख हथियार प्रणाली का इस्तेमाल करके व्लादिमीर पुतिन की सरकार पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं।

ट्रंप ने कहा, 'मैं कह सकता हूं, 'देखिए, अगर यह युद्ध नहीं सुलझता, तो मैं उन्हें टॉमहॉक भेजूंगा।' ट्रंप ने इजरायल के लिए उड़ान भरते हुए एयर फोर्स वन में पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा, 'टॉमहॉक एक अविश्वसनीय हथियार है, बहुत आक्रामक हथियार। और सच कहूं तो, रूस को इसकी जरूरत नहीं होनी चाहिए।'

'अगर युद्ध का समाधान नहीं हुआ...'

ट्रंप ने कहा, 'मैं उनसे कह सकता हूं कि अगर युद्ध का समाधान नहीं हुआ, तो हम ऐसा कर सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हो सकता है कि हम ऐसा न करें, लेकिन हम ऐसा कर सकते हैं। मुझे लगता है कि इस मुद्दे को उठाना उचित होगा।' उनकी यह टिप्पणी रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर हुई बातचीत के बाद आई है और ट्रंप ने कहा कि उन्होंने उस बातचीत के दौरान टॉमहॉक्स भेजने की संभावना का जिक्र किया था।

ट्रंप ने रूस के बारे में कहा, 'क्या वे उस दिशा में टॉमहॉक्स चाहते हैं? मुझे नहीं लगता।' 'मुझे लगता है कि मैं इस बारे में रूस से बात कर सकता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'टॉमहॉक्स आक्रामकता का एक नया कदम है।'

पुतिन भी कह चुके हैं ये बात

उनके ये सुझाव रूस द्वारा यूक्रेन के पावर ग्रिड पर रातोंरात हमला करने के बाद आए हैं, जो सर्दियों से पहले यूक्रेनी ऊर्जा ढांचे को ठप करने के चल रहे अभियान का हिस्सा है। मॉस्को ने अमेरिका द्वारा यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें दिए जाने की संभावना पर भी 'बेहद चिंता' जताई। पुतिन ने स्वयं पहले कहा था कि अमेरिका द्वारा यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें देने से मॉस्को और वाशिंगटन के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।

पुतिन पर सख्त ट्रंप

हाल के हफ्तों में ट्रंप ने पुतिन के साथ काफी सख्त रुख अपनाया है, क्योंकि रूसी नेता ने लड़ाई कम करने के बारे में जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत करने से इनकार कर दिया है। पिछले महीने, ट्रंप ने घोषणा की थी कि अब उनका मानना है कि यूक्रेन रूस से छीने गए सभी इलाकों को वापस जीत सकता है। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति ने कम से कम अब तक जेलेंस्की के टॉमहॉक्स के आह्वान का विरोध किया था। हालांकि, अब वे इसपर विचार कर रहे हैं।

Tomahawks मिसाइल क्यों जरूरी?

बता दें कि यह हथियार प्रणाली यूक्रेन को रूसी क्षेत्र में और भी गहराई तक हमला करने में सहायक होगी। साथ ही इससे पुतिन पर दबाव डाला जा सकेगा। ऐसा जेलेंस्की का तर्क है कि रूसियों को शांति वार्ता में गंभीरता से शामिल करने के लिए यह मिसाइलें जरूरी हैं।

ट्रंप ने युद्ध के बारे में एयर फ़ोर्स वन में कहा, 'मुझे सच में लगता है कि अगर पुतिन इस मामले को सुलझा लेते हैं तो वे बहुत अच्छे दिखेंगे और अगर ऐसा नहीं होता है तो यह उनके लिए अच्छा नहीं होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nitin Arora
Nitin Arora Author

नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ... और देखें

End of Article