संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा, कहा- दोषियों को लाना होगा न्याय के कटघरे में
UNSC सदस्यों ने आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के दोषियों और उनके मददगारों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर भी बल दिया।

UNSC ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा
UNSC Condemns Pahalgam Terror Attack: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी आलोचना की और आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के दोषियों और उनके मददगारों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर बल दिया। यूएनएससी ने शुक्रवार को मीडिया में एक बयान जारी कर इस बात को दोहराया कि हर तरह का आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है।
आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा
बयान में कहा गया, सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। मीडिया में यह बयान यूएनएससी अध्यक्ष द्वारा सभी 15 सदस्य देशों की ओर से जारी किया गया है। पाकिस्तान वर्तमान में यूएनएससी में एक अस्थायी सदस्य है।
यूएनएससी के सदस्यों ने पीड़ितों के परिवारों और भारत व नेपाल की सरकारों के प्रति गहरी सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सदस्यों ने आतंकवाद के इस निंदनीय कृत्य के दोषियों और उनके मददगारों को जवाबदेह ठहराने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की जरूरत पर भी बल दिया।
जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना जरूरी
यूएनएससी ने कहा कि इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना जरूरी है। उसने सभी देशों से आग्रह किया कि वे अंतरराष्ट्रीय कानून एवं सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के तहत अपने दायित्वों के अनुसार इस संबंध में सभी सक्षम अधिकारियों के साथ सक्रिय सहयोग करें। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
26 लोगों की हत्या
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, जो 2019 में पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला था। प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के एक छाया संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जारी किए गए स्केच के अनुसार माना जा रहा है कि हमले में तीन लोग शामिल हैं - जिनकी पहचान पाकिस्तानी के रूप में की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

एपस्टीन लेटर खुलासे को लेकर ट्रंप ने रूपर्ट मर्डोक और वॉल स्ट्रीट जर्नल पर किया 10 अरब डॉलर का मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला

UN में आतंकियों को बचाने वाले चीन के बदल गए सुर, पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की

'ऑपरेशन सिंदूर' पर ट्रंप का एक और दावा-भारत, PAK लड़ाई में मार गिराए गए 5 फाइटर जेट्स

Los Angeles Blast: लॉस एंजिल्स पुलिस केंद्र में विस्फोट के बाद 3 लोगों की मौत

Video: पाकिस्तान में बाढ़ के पानी में उतरकर कवरेज कर रहा 'Pak रिपोर्टर' देखते ही देखते बह गया?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited