दुनिया

सऊदी अरब के असीर में बड़ी बस दुर्घटना, 20 उमरा तीर्थयात्रियों की मौत, 29 घायल

road accident

20 उमरा तीर्थयात्रियों की मौत

सऊदी अरब में एक बस दुर्घटना में कम से कम 20 उमरा तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार घटना असीर में हुई जहां यात्रियों से भरी बस एक पुल से टकरा गई और पलट गई। इसके बाद उसमें आग लग गई जिससे 20 लोगों की मौत हो गई।

ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हुआ

गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। दुर्घटना असीर प्रांत और आभा शहर को जोड़ने वाली सड़क पर हुई। पीड़ित उमरा करने के लिए मक्का जा रहे थे। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रेड क्रीसेंट अथॉरिटी और सऊदी सिविल डिफेंस की टीमें दुर्घटनास्थल पर तेजी से पहुंचीं और इलाके को घेर लिया।

यह दुर्घटना रमजान के पहले सप्ताह के दौरान हुई, जब श्रद्धालु सुबह से शाम तक रोजा रखते है। बहुत से लोग मुस्लिम पवित्र महीने के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ रात्रि भोज का आनंद लेने के लिए यात्रा करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल
अमित कुमार मंडल Author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ... और देखें

End of Article