भाई-बहन के बीच 'रिलेशन' को लेकर एग्जाम में पूछा विवादित सवाल, पाकिस्तान में मची खलबली

Controversial question in exam

एग्जाम में पूछा विवादित सवाल (file photo)

पाकिस्तान में एक विश्वविद्यालय ने छात्रों से भाई और बहन के बीच सेक्स के बारे में सवाल पूछे जाने पर भारी विवाद खड़ा हो गया है। कई मशहूर हस्तियों और छात्र निकायों ने इस्लामाबाद स्थित COMSATS विश्वविद्यालय के प्रश्न पत्र की अश्लील सामग्री की आलोचना की है। कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रश्नपत्र का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए विश्वविद्यालय के चांसलर और वाइस-चांसलर से पूछताछ करने की मांग की है।

इंजीनियरिंग के छात्रों से पूछा गया था विवादित सवाल

प्रश्नपत्र में छात्रों को 'जूली और मार्क परिदृश्य' (Julie and Mark scenario) का पैरा पढ़ने के बाद इस पर एक निबंध लिखने के लिए कहता है। ये सवाल पिछले साल दिसंबर में बैचलर ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों से पूछा गया था।

इसमें पूछा गया था, जूली और मार्क भाई-बहन हैं। वे कॉलेज से गर्मी की छुट्टियों में फ्रांस में एक साथ यात्रा कर रहे हैं। एक रात वे समुद्र तट के पास एक केबिन में अकेले रहते हैं। उन्होंने फैसला किया कि अगर वे प्यार करने की कोशिश करेंगे तो यह दिलचस्प और मजेदार होगा। दोनों के लिए एक नया अनुभव होगा। इसके बाद के सवालों में छात्रों से पूरे परिदृश्य के बारे में उनके विचार पूछे गए और साथ ही पूछा गया कि क्या जूली और मार्क के लिए प्यार करना ठीक था।

लोगों ने सोशल मीडिया पर लगाई लताड़

अभिनेता और गायक मिशी खान ने ट्विटर पर कहा, आपको शर्म आनी चाहिए @cuissbc। आपके विश्वविद्यालय को सील कर देना चाहिए और विकृत शिक्षकों को बाहर निकाल देना चाहिए। जिसने भी यह सवाल पूछा है, उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए। आपकी यह गंदा सवाल पूछने की हिम्मत कैसे हुई?

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े शहरयार बुखारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, पाकिस्तान के शीर्ष विश्वविद्यालय पाकिस्तान के युवाओं और हमारी संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को नष्ट करने के मिशन पर हैं!

सवाल देने वाले शिक्षक को विश्वविद्यालय ने निकाला

न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि सवाल देने वाले शिक्षक को जांच के बाद विश्वविद्यालय ने निकाल दिया है और काली सूची में डाल दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के एक पत्र में कहा गया है कि सवाल की सामग्री अत्यधिक आपत्तिजनक है और पूरी तरह से इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के पाठ्यक्रम कानूनों के खिलाफ है और छात्रों के परिवारों के बीच अशांति पैदा करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited