प्रधानमंत्री मोदी दोहा पहुंचे, आज कतर के अमीर से मिलेंगे, इसलिए अहम मानी जा रही ये मुलाकात

मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद दोहा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम, ‘विश्व सरकार शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया।

PM Modi in UAE

पीएम मोदी पहुंचे कतर

PM Modi Qatar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए बुधवार शाम दोहा पहुंचे। वर्ष 2014 के बाद से प्रधानमंत्री के रूप में मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा है। मोदी संयुक्त अरब अमीरात की दो दिवसीय यात्रा के बाद दोहा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रवासी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम, ‘विश्व सरकार शिखर सम्मेलन’ को संबोधित किया और संयुक्त अरब अमीरात के पहले हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन किया।

पीएम बोले, अमीर शेख थानी से मिलने के लिए उत्सुक

मंगलवार को नई दिल्ली से रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा कि वह अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मिलने के लिए उत्सुक हैं, जिनके नेतृत्व में कतर जबरदस्त विकास और परिवर्तन देख रहा है। भारत द्वारा मोदी की कतर यात्रा की सोमवार को घोषणा के पूर्व कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया और उनमें से सात स्वदेश लौट आए।

पीएम मोदी ने रवाना होने से पहले वक्तव्य में यह भी कहा कि कतर में 8,00,000 से अधिक भारतीय की उपस्थिति हमारे लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है। अमीर के साथ बातचीत के अलावा, मोदी का कतर में अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मिलने का कार्यक्रम है।

नौसना के 8 पूर्व अफसरों की रिहाई

पीएम मोदी की यात्रा इस मायने में अहम है कि पिछले कुछ वर्षों में भारत और कतर के संबंध बेहद मजबूत हुए हैं। भारत के 8 पूर्व नौसेना अधिकारियों की रिहाई ने इन संबंधों को और मजबूत किया है। इन पूर्व नौसेना अधिकारियों को कतर की अदालत ने कथित जासूसी मामले में मौत की सजा सुनाई थी। लेकिन भारत सरकार के अथक प्रयासों के बाद इनकी रिहाई हो सकी और इनमें से सात भारत लौट आए। इसके लिए इन्होंने पीएम मोदी और भारत सरकार की कोशिशों को श्रेय दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited