दुनिया

'ये तो आसान काम है, चुटकी में रुकवा दूंगा', अफगानिस्तान-पाकिस्तान युद्ध को लेकर क्या-क्या बोले ट्रंप?

Trump On Pakistan Afghanistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर ये युद्ध मुझे सुलझाना हो तो यह मेरे लिए आसान है। इस बीच, मुझे अमेरिका चलाना है, लेकिन मुझे युद्ध सुलझाना पसंद है। यानि ट्रंप के अनुसार, अफगानिस्तान-पाकिस्तान जैसे दशकों पुराने विवाद को सुलझाना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं।

trump news (5)

ट्रंप ने पाकिस्तान अफगानिस्तान युद्ध रुकवाने को लेकर बड़ा दावा किया है।(फोटो सोर्स: AP)

Trump On Pakistan Afghanistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भीषण संघर्ष जारी है। शनविार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर ताजा हवाई हमले किए।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हाफिज गुल बहादुर समूह ने शुक्रवार तड़के मीर अली में खड्डी किले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इसी बीच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कम करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कूद पड़े हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर वो चाहें तो इसे “आसानी से सुलझा सकते हैं।” शनिवार को उन्होंने कहा कि यह लगभग आखिरी मामला है, हालांकि मैं समझता हूं कि पाकिस्तान ने हमला किया है या अफगानिस्तान पर हमला हो रहा है। अगर मुझे इसे सुलझाना है तो यह मेरे लिए आसान है। इस बीच, मुझे अमेरिका चलाना है, लेकिन मुझे युद्ध सुलझाना पसंद है। यानि ट्रंप के अनुसार, अफगानिस्तान-पाकिस्तान जैसे दशकों पुराने विवाद को सुलझाना उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं।

मुझे लोगों को मारे जाने से रोकना पसंद है: ट्रंप

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें जान-माल की हानि रोकने में गर्व महसूस होता है उन्होंने कहा- जानते हो क्यों? मुझे लोगों को मारे जाने से रोकना पसंद है। मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है, और मुझे लगता है कि हमें इस युद्ध में सफलता मिलेगी।

इससे पहले शुक्रावार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस बात को दोहराया कि राष्ट्रपति बनने के बाद वो अब तक 8 युद्ध रुकवा चुके हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंन नोबेल पुरस्कार नहीं मिला, लेकिन फिर भी मुझे शांति पसंद है। इसलिए मुझे युद्ध रुकवाना पसंद है।

अफगानिस्तान में जमकर बमबारी कर रही पाक सेना

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' के मुताबिक, पाकिस्तान ने शुक्रवार देर रात अंगूर अड्डा क्षेत्र और अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन व बरमल जिलों में आतंकवादियों के ठिकानों को भी निशाना बनाया। खबर के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि अफगान सरकार और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्षविराम समझौते में आतंकवादी संगठनों और उनके ठिकानों पर हमले करने की बात शामिल नहीं है।

बता दें कि अफगान और पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए कतर की राजधानी दोहा रवाना हो गए हैं। इस बैठक का मकसद दोनों देशों के बीच के तनाव को कम करना है। पिछले कुछ दिनों में हुई लड़ाई में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Piyush Kumar
Piyush Kumar Author

मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्... और देखें

End of Article