दुनिया

NYC Mayoral Election: मां फिल्म निर्देशक, पिता गुजराती मूल के प्रोफेसर.. कौन हैं भारतीय मूल के जोहरान ममदानी, जिसने NYC मेयर चुनाव में मारी बाजी

NYC Mayor Elections 2025: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव 2025 में भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने जीत हासिल कर ली है। वे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैं और मौजूदा मेयर एरिक एडम्स व रिपब्लिकन प्रत्याशी कर्टिस स्लिवा से मुकाबला कर रहे हैं। उनकी संभावित जीत को डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

mayor election (1)

न्यूयॉर्क शहर में मेयर चुनाव के लिए जोहरान ममदानी हैं प्रबल उम्मीदवार।(फोटो सोर्स: एपी)

NYC Mayor Elections 2025: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में मेयर चुनाव के रिजल्ट आज (05 नवंबर) सामने आ गए। जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जीत हासिल की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो को हराया है। ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मिलेनियल और मुस्लिम मेयर बनने के लिए तैयार हैं।

डिसीजन डेस्क मुख्यालय के अनुसार, ममदानी को 50.2 प्रतिशत वोट मिले यानी 782,403 वोट, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कुओमो को 41.5 प्रतिशत वोट मिले यानी 646,951 वोट। ममदानी मेयर एरिक एडम्स की जगह लेंगे। ये भी कुओमो के पक्ष में थे और उन्हें वोट दिया था।

इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला था। वर्तमान मेयर एरिक एडम्स के अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी ने जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा के बीच था। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने इस सीट पर बाजी मार ली।

new york mayor news
न्यूयॉर्क शहर में मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी न मारी बाजी।(फोटो सोर्स: AP)

बता दें कि जोहरान ममदानी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रबल आलोचक माने जाते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि नरेंद्र मोदी को उसी तरह देखना चाहिए, जैसे हम इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को देखते हैं।

जोहरान मशहूर भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्देशक मीरा नायर के बेटे हैं। उनके पिता महमूद ममदानी गुजराती मूल के हैं। वो कोलंबिया यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। साल 1991 में युगांडा में जन्मे जोहरान ने सात साल की उम्र में न्यूयॉर्क आ गए थे। उन्हें सात साल पहले ही अमेरिकी नागरिकता हासिल की है।

जोहरान ममदानी की जीत ट्रंप के लिए झटका

न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में जोहरान ममदानी की जीत, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के मतदाताओं को आगाह किया है कि अगर डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जोहरान ममदानी चुनाव जीत जाते हैं तो न्यूयॉर्क में पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक अव्यवस्था फैल जाएगी और शहर का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

ट्रंप ने इस पद पर चुनाव के लिए आधिकारिक रूप से कुओमो को समर्थन दिया है। ट्रंप ने चुनाव की पूर्व संध्या पर तीन अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर यह भी कहा कि अगर ममदानी चुनाव जीतकर मेयर बने तो वह बहुत कम संघीय निधि न्यूयॉर्क शहर को आवंटित करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति की तरह ही मेयर का कार्यकाल 4 साल का होता है। एक व्यक्ति दो बार से ज्यादा इस पद पर नहीं रह सकता।

कैसे होता है मेयर चुनाव?

मेयर चुनाव में वोट डालने वाले मतदाता अपनी पसंद के मुताबिक, 1 से 5 तक उम्मीदवारों की रैंकिंग देते हैं। जिस कैंडिडेट को 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं द्वारा शीर्ष रैंकिंग दी जाती है। उसे विजेता घोषित किया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Piyush Kumar
Piyush Kumar Author

मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्... और देखें

End of Article