खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला कनाडा में हिरासत में लिया गया, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Arsh Dala Arrested: खालिस्तानी आतंकी अर्श डाल को कनाडा में हिरासत में लिए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, बीते 27-28 अक्टूबर में कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें कनाडाई पुलिस ने अर्श डाला को हिरासत में लिया है।
कनाडा में हिरासत में लिया गया अर्श डाला।
Arsh Dala Arrested: खालिस्तानी आतंकी और भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी अर्श डाला को कनाडा में हिरासत में लिए जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, कनाडाई पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की पुष्टि व अन्य तथ्यों को पता करने का प्रयास कर रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, बीते 27-28 अक्टूबर में कनाडा में एक शूटआउट हुआ था, जिसमें अर्श डाला भी मौजूद था। कनाडाई पुलिस ने इसी दौरान उसे हिरासत में लिया। हालांकि, कनाडा की ओर से आधिकारिक तौर पर अर्श डाला के गिरफ्तारी या हिरासत में होने की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा था अर्श डाला
भारत की सुरक्षा एजेंसियो के सूत्रों के मुताबिक, अर्श डाला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के पास कई ऐसे इनपुट्स और सटीक जानकारी है की अर्श डाला लंबे वक्त से कनाडा में ही है और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संपर्क में है। वह भारत में एनआईए, दिल्ली और पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड अपराधिकयों की लिस्ट में शामिल है। जानकारी के मुताबिक, अर्श डाला के 700 से ज्यादा शूटर्स भारत में सक्रिय हैं।
जानकारी छिपा रही कनाडा पुलिस
वहीं, कनाडाई एजेंसियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है। 28 अक्टूबर, 2024 की सुबह गुएल्फ़ पुलिस द्वारा एचआरपीएस से संपर्क किया गया था, जब दो लोग गुएल्फ़ के एक अस्पताल में गए थे। उनमें से एक का इलाज किया गया और इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। एचआरपीएस मेजर क्राइम ब्यूरो अब जांच कर रहा है और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हॉल्टन हिल्स के 25 साल के लड़के और सरे बीसी के 28 साल के लड़के पर गलत इरादे से गोली चलाने का आरोप है। हालांकि कनाडाई एजेंसियों ने इस घटना में घायल लोगो के नाम उजागर नही किये हैं, न की उनकी पहचान बताई है। इससे यह शक और गहरा रहा है की क्या अर्श डाला को लेकर कनाडा की पुलिस सच नही बताना चाह रही है।
पंजाब में गिरफ्तार किए गए अर्श डाला के दो गुर्गे
इससे पहले, रविवार को पंजाब पुलिस ने बताया कि मोहाली के खरड़ से डल्ला के गिरोह के दो सदस्यों को एक सिख कार्यकर्ता की हत्या में कथित रूप से संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, गैंगस्टर रोधी कार्य बल और फरीदकोट पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गयी। दोनों की पहचान बरनाला के भदौड़ निवासी अनमोलप्रीत सिंह उर्फ विशाल और खरड़ के निज्जर रोड निवासी नवजोत सिंह उर्फ नीटू के रूप में हुई। बता दें, पंजाब में लक्षित हत्याओं, आतंकवाद के वित्तपोषण और जबरन वसूली में शामिल होने के आरोपी अर्श डल्ला को पिछले साल जनवरी में भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा था कि वह बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की सीमा पार तस्करी में शामिल था। वह राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज और जांच किए गए विभिन्न मामलों में आरोपी है, जिनमें लक्षित हत्या, आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए धन उगाही, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और पंजाब में लोगों के बीच आतंक पैदा करना शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Google पर 'आप कितनी जल्दी पुनर्विवाह कर सकते हैं' किया सर्च..., शख्स पर लगा पत्नी की हत्या का आरोप
दक्षिण कोरिया में बवाल! राष्ट्रपति ने लगाया मार्शल लॉ, संसद ने तुरंत दे दिया हटाने का आदेश; उत्तर कोरिया के साथ-साथ विपक्ष पर आरोप
अगरतला की घटना के बाद बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, भारत पहले ही ले चुका है एक्शन
Bangladesh News: 'बांग्लादेश में हिंदू अच्छी तरह सुरक्षित हैं, हसीना के समय से भी बेहतर'... बोले यूनुस के सहयोगी
Chinmay Das : एक पुजारी से 'डरा' बांग्लादेश, चिन्मय दास को वकील तक नहीं दे पाया, लटकाई जमानत, अब 2 जनवरी को सुनवाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited