क्या अमेरिका ने मिलिट्री परेड में 'फेल्ड मार्शल' आसिम मुनीर को बुलाया था? व्हाइट हाउस ने कर दिया साफ, Pak फिर बेइज्जत

अमेरिका ने रविवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को वाशिंगटन में आयोजित सैन्य परेड में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

US army parade

अमेरिका में सैन्य परेड के बीच व्हाइट हाउस ने खोली पाकिस्तान की पोल

US Army Parade: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों बुरी तरह पिटे पाकिस्तान का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार होने का सिलसिला जारी है। हालिया समय में पाकिस्तानी मीडिया की ओर से फैलाए जा रहे झूठ का आज खुलासा भी होगा। ऐसा ही एक झूठ पाकिस्तानी मीडिया ने अपने फेल्ड मार्शल यानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर को लेकर फैलाया था। कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रंप ने आसिम मुनीर को अमेरिका में होने वाले सैन्य परेड में बुलाया है, लेकिन अब साफ हो गया है कि ये खबरें फर्जी थीं। इसे लेकर अब व्हाइट हाउस ने भी चुप्पी तोड़ी है0।

अमेरिका ने किया खबर को खारिज

अमेरिका ने रविवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को वाशिंगटन में आयोजित सैन्य परेड में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। अमेरिकी सशस्त्र बलों की 250वीं वर्षगांठ मनाने के लिए ये परेड आयोजित की गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि यह झूठ है। किसी भी विदेशी सैन्य नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था।

कांग्रेस ने मोदी सरकार को बनाया था निशाना

यह स्पष्टीकरण उन रिपोर्ट्स के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि अमेरिका ने जनरल मुनीर को आमंत्रित किया था, जिसके बाद भारत में राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई। कांग्रेस पार्टी ने इसे कूटनीतिक झटका करार दिया, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर। भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर हाल ही में किए गए सटीक हमले के बाद पाकिस्तान झूठ फैलाकर अपना चेहरा बचा रहा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, खबर है कि अमेरिकी सेना दिवस (14 जून) के अवसर पर वाशिंगटन डीसी में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को आमंत्रित किया गया है। कूटनीतिक और रणनीतिक दृष्टि से यह खबर भारत के लिए बड़ा झटका है। कांग्रेस नेता ने पूछा कि यह वही शख्स है जिसने पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया था। सवाल उठता है कि अमेरिका की मंशा क्या है?

बीजेपी का कांग्रेस पर जवाबी हमला

इस बीच बीजेपी ने इन दावों को खारिज कर दिया और जयराम रमेश पर गलत सूचना फैलाने और भारत की विदेश नीति पर आक्षेप लगाने का आरोप लगाया। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट किया, प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी निरंतर दुश्मनी से प्रेरित होकर, जयराम रमेश ने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से झूठे दावों को बढ़ावा दिया, जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को अमेरिकी परेड में आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री पर हमला करने की अपनी उत्सुकता में रमेश ने न केवल गलत सूचना फैलाई, बल्कि भारत की विदेश नीति पर भी संदेह जताया, जो प्रभावी रूप से पाकिस्तान के हितों को प्रतिध्वनित करता है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की वाशिंगटन यात्रा की रिपोर्ट्स ने भी अमेरिका में पाकिस्तानी समुदाय के बीच विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा दिया था। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने मुनीर की यात्रा के दौरान अमेरिकी राजधानी में प्रदर्शन की घोषणा की थी। विदेश मामलों के लिए पीटीआई सचिव सज्जाद बुर्की ने पाकिस्तानी-अमेरिकियों से 14 जून को वाशिंगटन में पाकिस्तान दूतावास के बाहर इकट्ठा होने का आह्वान करते हुए कहा था व्हाइट हाउस को बता दें कि इस सरकार के साथ कोई भी समझौता पाकिस्तान के लोगों को स्वीकार्य नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited