कनाडा के पीएम ट्रूडो ने दोहराए अपने आरोप, कहा- 'निज्जर की हत्या के पीछे भारत के एजेंट'
Canadian PM Trudeau on Nijjar Murder: कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो का कहना है, 'मैं भारत सरकार से हमारे साथ काम करने, इन आरोपों को गंभीरता से लेने और न्याय को अपने तरीके से चलने देने का आह्वान करता हूं।'
जस्टिन ट्रूडो ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Trudeau) ने एक बार फिर भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है, पहले उन्होंने अपने देश की संसद में खालिस्तानी आतंकी निज्जर (Khalistani Terrerist Nijjar) की हत्या में भारत सरकार का हाथ होने का आरोप लगाया था।
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा-'कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमारा दायित्व है कि हम यह सुनिश्चित करें कि वे प्रक्रियाएं कठोर और स्वतंत्र तरीके से सामने आएं और हम यही कर रहे हैं और हम अंतरराष्ट्रीय आधारित व्यवस्था के लिए खड़े हैं। हम इस बात पर प्रकाश डाल रहे हैं कि किसी भी देश के लिए अपनी घरेलू धरती पर किसी नागरिक की हत्या में शामिल होना कितना अस्वीकार्य होगा...'
ट्रूडो ने आगे कहा- 'जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, 'यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या में शामिल थे, जो कानून के शासन वाले देश में अत्यंत और मूलभूत महत्व की बात है। दुनिया जहां अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था मायने रखती है। हमारे पास स्वतंत्र न्याय प्रणाली और मजबूत प्रक्रियाएं हैं जो अपने पाठ्यक्रम का पालन करेंगी और हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए आगे बढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़ने का आह्वान करते हैं'
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो कहते हैं, 'मुझे लगता है कि एक मजबूत और स्वतंत्र न्याय प्रणाली वाले देश के रूप में यह बेहद महत्वपूर्ण है। हम उन न्याय प्रक्रियाओं को पूरी ईमानदारी के साथ सामने आने की अनुमति देते हैं। लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इन आरोपों को साझा करने का निर्णय हाउस ऑफ कॉमन्स के पटल को हल्के में नहीं लिया गया। यह अत्यंत गंभीरता के साथ किया गया...'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
सभी पक्ष आपस में मिलकर निकालें मुद्दों का समाधान, भारत-बांग्लादेश तनाव पर बोला अमेरिका
'जो पिछली सरकार के साथ हुआ, वही इस सरकार के साथ भी होगा'; नेतन्याहू ने ईरान के साथ संबंधों पर सीरिया को चेतावनी दी
भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, इजरायल ने किए ताबड़तोड़ हवाई हमले
फिलीपीन में फटा ज्वालामुखी, गैस और राख का निकला विशाल गुबार; कई शहरों को कराया गया खाली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited