ब्यूटी सैलून में लाइवस्ट्रीम कर रही थी TikTok इन्फ्लुएंसर, तभी पीछे से आए हमलावर ने सिर पर उतार दी गोली
23 वर्षीय वेलेरिया मार्केज मंगलवार को अपने लाइवस्ट्रीम पर कैमरे के पीछे एक डिलीवरी मैन से बात कर रही थीं, तभी हमलावर ने उनके सीने और सिर पर गोली मार दी जिससे तुरंत उनकी मौत हो गई।

मैक्सिको में टिकटॉक स्टार वेरेलिया मर्केज की हत्या (फोटो-इंस्टाग्राम)
Beauty Influencer Shot Dead: मेक्सिको के जलिस्को राज्य में सोशल मीडिया मंच टिकटॉक पर लाइवस्ट्रीम करते समय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राज्य के प्राधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मॉडल और इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज (23) मंगलवार को जैपोपन में एक ब्यूटी सैलून में थी और लाइवस्ट्रीम के दौरान किसी से बात रही थी तभी उसे एक गोली सीने में और दूसरी गोली सिर पर मारी गई। गोली लगते ही मार्केज जमीन पर गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पूर्व सांसद की भी गोली मारकर हत्या
इस घटना के कुछ ही घंटों बाद ‘मेक्सिकन पीआरआई’ पार्टी के पूर्व सांसद लुइस आर्मंडो कोर्डोवा डिआज़ की भी उसी क्षेत्र के एक कैफे में गोली मारकर हत्या कर दी गई। जलिस्को में अभियोजक घटना की जांच कर रहे हैं। राज्य के प्राधिकारियों ने कहा कि वे मार्केज की हत्या मामले की जांच लैंगिक हिंसा से जोड़ कर करे हैं।
23 वर्षीय वेलेरिया मार्केज मंगलवार को अपने लाइवस्ट्रीम पर कैमरे के पीछे एक डिलीवरी मैन से बात कर रही थीं, तभी हमलावर ने उनके सीने और सिर पर गोली मार दी जिससे तुरंत उनकी मौत हो गई। घटना तब हुई जब मॉडल और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर वार्केज ग्वाडलजारा के बाहरी इलाके जैपोपन की नगरपालिका में एक ब्यूटी सैलून के अंदर थीं। जलिस्को में अभियोजक अभी भी जांच कर रहे हैं।
जलिस्को कार्टेल ने मचाया कहर
न्यू जनरेशन जलिस्को कार्टेल ने इस क्षेत्र पर अपना नियंत्रण बनाए रखा है। राज्य के अधिकारियों ने कहा कि वे मार्केज की मौत की जांच एक संभावित हत्या के रूप में कर रहे हैं, जो लैटिन अमेरिका में लिंग आधारित हिंसा का एक चरम मामला है, जहां किसी महिला पर उसके लिंग के कारण हमला किया जाता है। मार्केज के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके शोक जताने वाली टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

गाजा में हुए विस्फोटक की चपेट में आने से 7 इजराइली सैनिकों की मौत, हमास घात लगाकर IDF को बना रहा निशाना

आतंकवाद के खात्मे के लिए SCO में अपनी आवाज बुलंद करेगा भारत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे देश का नेतृत्व

ईरान ने तीन लोगों को फांसी पर चढ़ाया, मोसाद के लिए जासूसी करने का था आरोप

ISS के लिए रवाना हुआ Axiom-4 mission, चार अंतरिक्ष यात्रियों में हैं भारत के शुभांशु शुक्ला, खास है यह मिशन

यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी, 26 नागरिकों की मौत, जेलेंस्की ने नाटो से मांगी सैन्य मदद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited