अमेरिका में आतंकी हमले की साजिश नाकाम (Photo-AP)
America Halloween Terror Attack Plot: अमेरिका में एक बड़े आतंकी हमले को होने से रोका गया है। FBI ने ये जानकारी दी। FBI निदेशक काश पटेल ने कहा, 'एफबीआई ने एक नरसंहार को होने से पहले ही रोक दिया। मिशिगन के दो लोगों ने डेट्रॉइट के पास ISIS से प्रेरित हैलोवीन आतंकी हमले की योजना बनाई थी।' उनके द्वारा हथियारों का भंडार जमा करना, कहां हमला करना है, इसके लिए लक्ष्य की तलाश करना और बंदूक की रेंज में ट्रेनिंग शामिल था।
संघीय अभियोजकों ने दो लोगों पर आरोप लगाया है कि वे मिशिगन में ISIS से प्रेरित एक साजिश रच रहे थे ताकि अमेरिका में हमला किया जा सके। यह जानकारी सोमवार को सार्वजनिक किए गए एक अदालती दस्तावेज से मिली है।
FBI के एक हलफनामे के अनुसार, मोहम्मद अली और माजिद महमूद ने हाल के महीनों में AR-15 शैली की राइफलों सहित हथियार खरीदे और ऑनलाइन बातचीत की, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें हमले की साजिश की जानकारी थी।
अली और महमूद पर एक संघीय कानून के तहत आरोप लगाए गए हैं। इनमें उनपर फायरआर्म्स और गोला-बारूद को ट्रांसफर करने का प्रयास या साजिश रचने का आरोप लगाया है, जो आतंकवादी गतिविधियों में गिना जाएगा और इस मामले में ISIS को सहायता भी प्रदान की गई।
दोनों ने अभी तक कोई दलील नहीं दी है। अली के वकील ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया और महमूद के वकील कौन हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं थी।
अभियोजकों का आरोप है कि कम से कम एक किशोर सहित पांच लोग इस साजिश में शामिल थे, हालांकि अभी तक केवल दो ही पड़क में आए, जिनपर केस चल रहा है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, समूह ने हमलों को मजबूत तरीके से कराए जाने के लिए ISIS से संबंधित संदेशों को साझा करने के लिए एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया।
FBI के हलफनामे के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों का आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने हाल के हफ्तों में गन रेंज में फायरआर्म्स चलाने का अभ्यास किया था और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने 31 अक्टूबर, हैलोवीन, हमले की तारीख तय की थी।
दस्तावेज में ये साफ नहीं था कि हमले के लिए कोई खास जगह चुनी गई थी या नहीं। FBI निदेशक काश पटेल ने शुक्रवार को X पर एक पोस्ट में कहा कि अधिकारियों ने हैलोवीन वीकेंड के लिए योजनाबद्ध एक संभावित हमले को विफल कर दिया था।
वहीं, इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों के अनुसार, पटेल की पोस्ट ने न्याय विभाग के भीतर चिंता पैदा कर दी कि जांच को सार्वजनिक रूप से उजागर किए जाने से पहले और अधिक एडवांस चरण में पहुंच जाना चाहिए था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।