Zomato ने एम्‍प्‍लॉयज को पिलाया Akshay Kumar की रेसिपी वाला जूस, मजेदार रिएक्‍शन देख यूजर्स ने लगाए ठहाके

Zomato Viral Recipe : Zomato द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में आप दीवाने हुए पागल का एक सीन देख सकते हैं, जिसमें अक्षय कुमार एक हेल्दी जूस रेसिपी बताते हैं। वे एक ब्लेंडर में संतरे का रस मिलाकर शुरुआत करते हैं।

​Zomato, Akshay Kumar, Zomato Juice Recipe, Zomato gave juice to employee, Zomato Latest News

Zomato ने तैयार किया जूस। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)

Zomato Viral Recipe : Zomato ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'दुनिया के सबसे स्वास्थ्यप्रद जूस' की एक रेसिपी लॉन्‍च की। ये रेस‍िपी और किसी की नहीं बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ी और फिटनेस फ्रीक अक्षय कुमार ने सबसे पहले इजाद की थी। जूस की ये रेसिपी अक्षय कुमार के अपनी फिल्‍म 'दीवाने हुए पागल' में बताई थी। अब इस रेसिपी को फॉलो कर Zomato ने इसे न केवल तैयार किया बल्कि अपने ऑफिस एम्‍प्‍लॉयज को भी टेस्‍ट कराया। उन्‍होंने जो रिएक्‍शन दिए उसे देखकर अब इंस्‍टाग्राम के यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

Zomato द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में आप दीवाने हुए पागल का एक सीन देख सकते हैं, जिसमें अक्षय कुमार एक हेल्दी जूस रेसिपी बताते हैं। वे एक ब्लेंडर में संतरे का रस मिलाकर शुरुआत करते हैं। फिर उसमें अदरक, पालक और लाल मिर्च का एक टुकड़ा डालते हैं। एक बार मिक्‍स करने के बाद, Zomato अपने कर्मचारियों को इसे टेस्ट करने के लिए देता है। हालांकि जिन्‍होंने इसे पीया उनमें से कुछ चौंक गए तो कुछ को ये रेसिपी अच्‍छी नहीं लगी।

वैसे तो इस पोस्ट को 20 सितंबर को शेयर किया गया था, लेकिन अब इन पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आने लगे हैं। शेयर किए जाने के बाद से इसे 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। शेयर किए जा रहे इस वीडियो को कई बार लाइक भी किया गया है। कई लोगों ने इस जूस रेसिपी पर अपने रिएक्शन कमेंट बॉक्‍स में लिखे और जमकर Zomato के मजे लिए।

एक यूजर ने लिखा, 'जोमैटो अगर आप नोटिफिकेशन में इस जूस की सलाह देंगे तो मैं अपना रिश्ता भूल जाऊंगा और आपसे रिश्ता तोड़ लूंगा।' दूसरे ने लिखा कि, 'हाहा, यह बहुत मजेदार था।' तीसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'इस दृश्य पर एक अस्वीकरण होना चाहिए। इसे घर पर न आज़माएं।' वहीं, एक और यूजर ने मजाक में कहा कि, 'इसलिए मैं ज़ोमैटो के बजाय स्विगी को प्राथमिकता देता हूं।' इसके बाद पांचें यूजर ने कहा कि, 'मैं इसे कहां ऑर्डर कर सकता हूं? इसे मेरे बॉस को देने की जरूरत है।' तो छठे ने कहा कि, 'मैंने यह फिल्म आज ही देखी, क्या संयोग है।' इसके बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'शानदार कॉन्‍टेंट, मैं काफी हंसा।' हालांकि ऐसे ही और भी कई मजेदार कमेंट्स अब भी इस पर आ रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited