Video: कोयंबटूर में हाथी के हमले से जर्मन पर्यटक की मौत, खतरनाक वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: जंगली हाथी के कारण सड़क के दोनों ओर वाहन रुके थे। दूसरे यात्रियों ने जुरसेन को रुकने को कहा मगर वे आगे बढ़ गए। जैसे ही वह हाथी के पास पहुंचा, जानवर ने आक्रामक तरीके से प्रतिक्रिया की और अपनी सूंड़-दांतों से जुरसेन को बाइक सहित दूर पटक दिया।

हाथी के हमले से गई पर्यटक की जान। (सांकेतिक फोटो)

हाथी के हमले से गई पर्यटक की जान। (सांकेतिक फोटो)

Viral Video: तमिलनाडु में कोयंबटूर स्थित वालपराई रेंज में एक हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई। यहां पर 77 वर्षीय जर्मन पर्यटक माइकल जुरसेन को टाइगर वैली से मोटरसाइकिल से यात्रा करते समय एक हाथी के हमले में अपनी जान गंवानी पड़ी। मंगलवार को जुरसेन ने साथी यात्रियों की चेतावनी को नजरअंदाज़ करते हुए सड़क पार करने का प्रयास किया ठीक इसी समय ये घटना घटित हुई। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोग ठहर गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जंगली हाथी के कारण सड़क के दोनों ओर वाहन रुके थे। दूसरे यात्रियों ने जुरसेन को रुकने को कहा मगर वे आगे बढ़ गए। जैसे ही वह हाथी के पास पहुंचा, जानवर ने आक्रामक तरीके से प्रतिक्रिया की और अपनी सूंड़-दांतों से जुरसेन को बाइक सहित दूर पटक दिया। टक्कर लगने से उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत उसकी मदद की और उसे शुरुआती इलाज के लिए वाटरफॉल्स एस्टेट अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे पोलाची सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मगर अस्‍पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।

एक यात्री ने उस भयावह पल को कैमरे में रिकॉर्ड किया जब जुरसेन ने चेतावनियों की अनदेखी की और बाद में हाथी ने उस पर हमला कर दिया। यह वीडियो तब से सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसने इस क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष के जोखिमों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। अधिकारियों ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को हाथी-प्रवण क्षेत्रों में अत्यधिक सावधानी बरतने की चेतावनी दोहराई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited