Video: थाईलैंड में मिला दुनिया का सबसे लंबा भैंसा, 6 फुट की लंबाई वाले इस जीव ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Viral Video: दुनिया का सबसे लंबा भैंसा किंग कांग बहुत ही आज्ञाकारी है। उसे इधर-उधर खेलना पसंद है और उसे खरोंचना व लोगों के साथ दौड़ना पसंद है। वह वास्तव में मिलनसार है, और ऐसा लगता है जैसे खेत में एक बड़ा, शक्तिशाली पिल्ला हो।

भैंसे ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड।
Viral Video: थाईलैंड के फार्म में एक भैंसे ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। खुर से लेकर कंधों तक 6 फीट और 8 इंच लंबे इस भैंसे को दुनिया का सबसे लंबा भैंसा घोषित किया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, नाखोन रत्चासिमा के निनलानी फार्म में रहने वाला किंग कांग सामान्य वयस्क जल भैंसों से लगभग 20 इंच लंबा है। हालांकि, ये जानवर स्वभाव से बहुत आक्रामक नहीं है बल्कि ये बड़ा कोमल प्राणी है जिसे तालाब में छप-छप करना, केले खाना और उसकी देखभाल करने वाले मनुष्यों के साथ खेलना पसंद है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार , खेत के मालिक सुचार्ट बूनचारोएन को इस भैंसे की रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई 1 अप्रैल 2021 को उसके जन्म के समय से ही स्पष्ट हो गई थी। यही वजह है कि, उन्हें फिल्म के विशालकाय राक्षस गोरिल्ला के नाम पर किंग कांग नाम दिया गया था। किंग कांग जिस फार्म में रहता है वहां काम करने वाले चेरपैट वुट्टी ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बताया कि, 'हमें यह एहसास होने लगा था कि जन्म से ही उसकी लंबाई अन्य जल भैंसों की तुलना में बहुत अधिक थी। यह शुरू से ही स्पष्ट था कि उसकी लंबाई असाधारण थी। वह केवल तीन साल का है, लेकिन इतनी कम उम्र के बावजूद, वह अभी भी बहुत बड़ा है।
बताया गया कि, किंग कांग बहुत ही आज्ञाकारी है। उसे इधर-उधर खेलना पसंद है और उसे खरोंचना व लोगों के साथ दौड़ना पसंद है। वह वास्तव में मिलनसार है, और ऐसा लगता है जैसे खेत में एक बड़ा, शक्तिशाली पिल्ला हो। किंग कांग का जन्म निनलानी फार्म में हुआ था, और उसके माता-पिता अभी भी वहीं रहते हैं, साथ ही कई अन्य भैंसें और घोड़े भी वहीं रहते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

बाहर से लग रही थी झोपड़ीपट्टी, अंदर था 5 स्टार होटल जैसा नजारा, अजीबोगरीब घर का Video हुआ Viral

Video: अफ्रीकी आदिवासियों को पहली बार मिली कोल्ड ड्रिंक तो खोल न पाए ढक्कन, फिर जो किया देख सन्न रह जाएंगे

डॉली की चाय के सामने अतरंगी ड्रिंक, वायरल वीडियो देखकर चौंक गए लोग

Brain Test: चोरनी की भीड़ में चुपचाप बैठी है मोरनी, दम है तो आज ढूंढकर दिखा दें

Animal Fight Video: कोबरा पर हमला करके बुरा फंस गया शेर, हुआ ऐसा पलटवार कांपने लगा जंगल का राजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited