Video: सिंगल लड़के ने खुद को तसल्ली देने का निकाला ऐसा जुगाड़, देखकर दोस्तों ने पकड़ लिया माथा
Viral Video: मैनिक्विन को रास्ते में देखकर युवक उसके साथ सेल्फी लेने लगता है। उस मैनिक्विन के साथ युवक ऐसे सेल्फी लेता है, जैसे वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेल्फी ले रहा है। इसके बाद वह इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है।
सिंगल लड़का (इंस्टाग्राम)
- वीडियो देखकर रह जाएंगे सन्न
- सिंगल लड़के ने निकाला अजब जुगाड़
- मैनिक्विन के साथ निकाली सेल्फी
वीडियो देखकर आ जाएगा मजा
बता दें कि यह मैनिक्विन एक लड़की का होता है, जिसे पीले रंग का सूट पहनाया गया होता है। मैनिक्विन को रास्ते में देखकर युवक उसके साथ सेल्फी लेने लगता है। उस मैनिक्विन के साथ युवक ऐसे सेल्फी लेता है, जैसे वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेल्फी ले रहा है। इसके बाद वह इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है। हालांकि, इससे पहले वह मैनिक्विन के चेहरे पर स्माइली लगा देता है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि उसने किसी लड़की के साथ सेल्फी ली है और उसका चेहरा छिपाने के लिए उस पर स्माइली लगा दी है। देखें वीडियो-
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। कई लोग कह रहे हैं कि यह युवक इतना सिंगल है कि यह मैनिक्विन के साथ भी फोटो डालने से बाज नहीं आया। वहीं अन्य लोग कह रहे हैं कि इसने आज तक कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनाई है। वीडियो को mujjo__22 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'अच्छा जुगाड़ है ये।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
आग की चिमनी में नोटों का बंडल डालता दिखा शख्स, यूजर्स बोले - इसे ही कहते हैं 'पैसों की गर्मी' दिखाना
Baba Venga Prediction 2025: युद्ध, चिकित्सा से लेकर एलियन मुठभेड़..बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हुईं वायरल, पढ़कर हैरत में पड़े यूजर्स
महिला ने मेहंदी के जरिए बताई अपनी असफल शादी की कहानी, वायरल Video देख यूजर्स भी हुए इमोशनल
ठंड लगी तो कैदी से ही चलवा दी बाइक, वायरल VIDEO पर बोले लोग- ये UP पुलिस है भाई
रोड पर भागने लगा बच्चा तभी रफ्तार आ पहुंचा ट्रक, फिर जो हुआ देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited