Desi Jugaad Video: जुगाड़ में पाकिस्तान भी कम नहीं, डीजल इंजन से चला दी सिलाई मशीन, देखकर चौंक गए यूजर्स
Desi Jugaad Video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शख्स डीजल जनरेटर को हैंडल से चालू करता है जिसके बाद सिलाई मशीन का हैंडव्हील घूमने लगता है और एक युवक कपड़ा सिलना शुरू कर देता है।
डीजल इंजन से चला दी सिलाई मशीन।
मुख्य बातें
- इंटरनेट पर देसी जुगाड़ से जुड़ा वीडियो वायरल
- पाकिस्तान में शख्स ने डीजल इंजन से सिलाई मशीन चलाई
- यूजर्स ने 'वैज्ञानिक' का दी संज्ञा और लिए मजे
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया आए दिन देसी जुगाड़ के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियोज में आपको लोगों का देसी जुगाड़ और टैलेंट देखने को मिलता है। कभी कोई बुलेट के पीछे ट्रैक्टर जोड़ देता है तो कभी कोई पानी गर्म करने का जुगाड़ लेकर आता है। मगर इस बार सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें शख्स ने डीजल इंजन से सिलाई मशीन को चलाकर दिखा दिया। वैसे तो बहुत से लोग इलेक्ट्रिक, पैर से चलने वाली और हाथ से चलने वाली सिलाई मशीनों से परिचित हैं। हालांकि, जो जुगाड़ पाकिस्तानी शख्स ने दिखाया है वो बेहद अनोखा और नायाब है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शख्स डीजल जनरेटर को हैंडल से चालू करता है जिसके बाद सिलाई मशीन का हैंडव्हील घूमने लगता है और एक युवक कपड़ा सिलना शुरू कर देता है। इस वीडियो को मलिक जहूर नामक एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा कि, 'डीजल इंजन से सिलाई मशीन कैसे शुरू करें, नया प्रयोग।' बता दें कि, इस वीडियो को दो करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर कई दिलचस्प टिप्पणियां भी आई हैं। कई लोगों ने इस बात पर ध्यान दिलाया है कि डीजल इंजन चलाने की उच्च लागत के कारण यह प्रयोग बेकार साबित होगा।
एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लिखा कि 'डीजल इंजन चलाने की लागत सिलाई की गति से ज्यादा है।' एक अन्य यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि, 'सिलाई की लागत केवल 300 रुपये है, लेकिन डीजल की लागत 3000 रुपये है।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, '35 लाख का इन्वेस्टमेंट, 36 लाख का घाटा।' चौथे यूजर ने लिखा, ‘पीछे देखो, सोलर पैनल लगा है।’ हालांकि, एक अन्य यूजर ने जवाब देते हुए कहा, ‘इसके बावजूद वह सिलाई मशीन डीजल से चलाएंगे।’ वहीं, कई अन्य यूजर्स ने राष्ट्रीयता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'पाकिस्तानी वैज्ञानिक।' एक अन्य ने कहा, 'ऐसे बुद्धिमान लोग केवल पाकिस्तान में ही पैदा होते हैं।'
(डिस्क्लेमर: यह खबर वायरल हो रहे वीडियो और वायरल दावों पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत इस खबर में किसी गए किसी दावे या फैक्ट की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Video: नदी में नहाने गया शख्स तो ठंडा लगा पानी, फिर जो किया देखकर लोग बोले- ये है सदी का सबसे बड़ा महामूर्ख
Viral Video: विदेशी महिला पर चढ़ा भारतीय संस्कृति का रंग, भरी दोपहरी में पहुंच गई गंगा नहाने, देखें फिर क्या हुआ
Viral Video: DJ पर डांस करते-करते कपल के साथ हुआ खेल, दोनों ऐसे गिरे सबके सामने बन गया पोपट
Ajab Gajab: जिस चाकू से फल काटता था डॉक्टर, उसी से कर दी मरीज की सर्जरी, फिर हुआ ऐसा
Viral Video: गधे के ऊपर शान से बैठकर मार्केट में घूमने निकला कुत्ता, स्वैग देखकर घबरा गए लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited