OMG : गजब है ये लड़की ! 15 साल की उम्र से कर रही डेटिंग, अब दुनिया को सिखा रहीं 'प्‍यार का पंचनामा'

Ajab Gajab : जिया कहती हैं, उनके मुताबिक, आपका पार्टनर इंस्टाग्राम मॉडल का फॉलो न करता हो, बेस्‍टफ्रेंड्स के साथ प्राइवेट फोटो शेयर न करता हो और आपस पासवर्ड भी शेयर करता हो। ये रूल्‍स जब प्रेमी फॉलो करेगा तभी रिलेशनशिप स्‍ट्रांग होगा।

​ajab gajab, girl revealed relationship secrets, bizzare news, offbeat news, trending news

जिया एल्डिसर्ट। (फोटो क्रेडिट : @giaaldisert/TikTok)

Ajab Gajab : लॉस एंजिलिस की एक टिकटॉक इन्‍फ्लुएंसर की कहानी इन दिनों काफी चर्चा में है। जिसने उसके प्रेमी साथ रिलेशनशिप में छह साल बिताए और अब कुछ सीक्रेट्स शेयर किए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि प्‍यार का पंचनामा और इस पर ज्ञान देने वाली इन मोहतरमा की उम्र महज 21 साल है, जो कि 15 साल की उम्र से डेटिंग कर रही हैं। इनका नाम है जिया एल्डिसर्ट जिन्‍होंने वीडियो में लोगों से इस बारे में बात की और जब बहस बढ़ी तो कथित ज्ञान देने लगीं। पासवर्ड शेयर करने से लेकर शारीरिक संबंधों तक जिया ने हर मुद्दे पर बात की।

समझें पूरा मामला

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, जिया कहती हैं, उनके मुताबिक, आपका पार्टनर इंस्टाग्राम मॉडल का फॉलो न करता हो, बेस्‍टफ्रेंड्स के साथ प्राइवेट फोटो शेयर न करता हो और आपस पासवर्ड भी शेयर करता हो। ये रूल्‍स जब प्रेमी फॉलो करेगा तभी रिलेशनशिप स्‍ट्रांग होगा। जिया ने अपने वीडियो में कहा कि, 'कई बार कपल्स कहते हैं कि दोनों एक-दूसरे भरोसा करते हैं इसलिए कुछ छिपाने जैसा नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर ऐसा तो दोनों को हर समय अपना फोन ऑन रखना चाहिए। अगर हम दोनों में से किसी को भी कुछ हो जाता है तो हम दोनों एक-दूसरे के साथ रहते हैं और सेफ महसूस करते हैं। संदेहास्‍पद कंडीशन से बचने के लिए जरूरी है कि दोनों के फोन ऑन हों।'

बातों पर झल्‍लाए लोग

जिया एल्डिसर्ट ने कई ऐसी बातें बोलीं जिन्‍हें सुनकर उनके कॉमेन्‍ट बॉक्‍स में लोग झल्‍लाकर झगड़ने लगे। दरअसल, जिया ने कहा कि, 'ये जानना जरूरी है कि, आपका प्रेमी कहां है, खासकर यदि वे काम के बाद कहीं मिल रहे हों। क्‍योंकि इसके बाद, उसके प्रेमी को क्‍लबिंग की परमिशन नहीं है।' क्‍लबिंग की क्लियर करते हुए 21 साल की जिया कहती हैं- 'क्‍लब में जाना मुझे समझ नहीं आता क्‍योंकि, वहां नग्‍न लड़कियों का झुंड आपके पार्टनर पर डांस करता है और अश्‍लील बातें होती हैं। ऐसी चीजों के बिल नहीं देने चाहिए।' भड़के यूजर्स ने कहा कि, 'ऐसे नियम थोपकर इनसे रिलेशनशिप बोरिंग और छोटा होगा न कि मजबूत।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited