Rashtravad : Asaduddin Owaisi को गौरक्षक 'आतंकवादी' क्यों लगते हैं ?
Rashtravad | AIMIM chief Asaduddin Owaisi को गोरक्षकों को आतंकवादी कहना भारी पड़ सकता है। Maharashtra Government ने ओवैसी के बयान को भड़काऊ बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि BJP और Narendra Modi की सरकार ने गोरक्षकों को नाम पर आतंकवादियों को पैदा किया है। गोरक्षकों को आतंकवादी बताते हुए ओवैसी ने कहा कि जिनके सिर पर टोपी और चेहरे पर दाढ़ी दिखती है, ये लोग उनको मारते-पीटते और बेइज्जत करते हैं।
अगली खबर

32:59

36:00

37:35

23:37
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited