Jaipur में भारतीय वायुसेना का Air Show आयोजित, सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम का दिखा दमखम

Rajasthan के Jaipur में Gehlot सरकार ने संयुक्त रूप से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने एक एयरशो का आयोजन किया। इस दौरान वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम ने Jalmahal में एयर शो कर रही है। इस दौरान 9 हॉक एयरक्राफ्ट दल ने हैरतअंगेज करतब दिखाया। बता दें ये एयरशो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited