एक्स आदर जैन की शादी के बाद Tara Sutaria ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, क्या 'टाइमपास' वाले बयान को लेकर दिया जवान?

Tara Sutaria Flaunts Diamond Ring: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस के एक्स आदार जैन ने उन्ही की बेस्टफ्रेंड आलेखा आडवाणी संग शादी की। इस दौरान आदर ने कहा था कि वो बीते चार सालों से बस टाइमपास कर रहे थे। पूरी कंट्रोवर्सी के बाद तारा सुतारिया ने अपने इंटसग्राम हैंडल डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की। ऐसे में हर कोई तारा को आगे बढ़ने की नसीयत दे रहे हैं और आदर जैन को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited