YRKKH Mega Twist: धूम-धड़ाके के साथ होगा अभिरा का गृह प्रवेश, जल-भुनकर राख होगी रूही
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों अपने लीप के कारण काफी सुर्खियों में बना हुआ है। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आखिरकार अरमान और अभिरा की शादी हो गई। वहीं अक्षरा की मौत के बाद अरमान, अभिरा को लेकर अपने घर यानी उदयपुर लेकर जाएगा। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि अरमान और अभिरा को साथ देख परिवार का पारा सातवें आसमान पर होगा। दादी सा साफ मना कर देंगी कि वह अभिरा को अपनी बहू के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगी। हालांकि इसके बाद भी अरमान की मां उसका और अभिरा का गृह प्रवेश कराएंगी, साथ ही दोनों का दिल से स्वागत भी करेंगी। दूसरी ओर अरमान और अभिरा को साथ देख रूही का पारा सातवें आसमान पर होगा। वह जानबूझकर अरमान के सामने खुद को नुकसान पहुंचाएगी।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited