Theme of Kalki कानों को सुकून देकर जाएगा 'कल्कि' का ये गाना, भगवान कृष्ण को है समर्पित

Theme of Kalki : कल्कि 2898 एडी का थीम सॉन्ग रिलीज हो गया है। गाने में भगवान कृष्ण को याद करते हुए उनके अवतारों का वर्णन किया गया है। गाना दिल को सुकून देने वाला है जिसमें भक्त भगवान से अवतार की मांग कर रहे हैं। अपनी रक्षा के लिए सभी भगवान कल्कि को याद कर रहे हैं। गाने को आवाज गौतम भारद्वाज, कोरस ने दी है। यह एक मेलेडी सॉन्ग है जिसके बोल कुमार ने लिखे हैं। गाने को तमिल, तेलुगु और हिन्दी में रिलीज किया गया है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited