TMKOC: नई सोढ़ी भाभी बनकर आई मोनाज़, बताया टीम के साथ बहुत मजा आ रहा है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में हाल ही में सोढ़ी भाभी के किरदार को मोनाज़ ने रीप्लेस किया है। शो में एंट्री लेने के बाद मोनाज़ ने टेली टॉक से बातचित की । उन्होंने बताया कि सोढ़ी भाभी का किरदार करने के लिए उन्होंने बड़ी मेहनत की और लगातार शूटिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि शो में अब सोढ़ी भाभी की सालगिरह का शूट चला हुआ है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited