BB OTT 3: सना संग लव एंगल सवाल पर भड़के Naezy, सिद्धिविनायक के दर्शन करने पहुंची Manisha Rani

TV News: बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट नैज़ी ने सना मकबूल के साथ लव एंगल के बारे में पूछे जाने पर मीडिया पर अपना आपा खो दिया। दरअसल फिनाले से पहले घर में कल प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें घरवालों को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था। इसी दौरान नेजी बिग बॉस ओटीटी 2 फ़ेम मनीषा रानी बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धिविनायक मंदिर गईं। सना मकबूल की बहन शफा खान ने सना का समर्थन करने के लिए फ्लैश मॉब का आयोजन किया।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited