मेरा बलम थानेदार में आएगा बड़ा ट्विस्ट, बुलबुल और वीर होंगे दूर

मेरा बलम थानेदार अपडेट में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया है कि बुलबुल और वीर अलग होने वाले हैं। पूजा के द्वार वीर ने बुलबुल को बुलाया और बताया कि उसका ट्रांसफर हो गया है और उसे दिल्ली जाना होगा। ये खबर सुनकर बुलबुल को झटका लगता है। अब देखना होगा कि बुलबुल वीर के बिना रह पाएगी कि नहीं या वीर बुलबुल के बिना रहे पाएगा कि नही। ये तो आने वाला समय ही बताएंगा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited