Yash ने फैंस से की दरख्वास्त, ऐसा काम न करने के लिए की सख्त मनाही
साउथ सुपरस्टार यश के जन्मदिन पर तीन फैंस की करंट लगने से डेथ हो गई थी। जिसके बाद स्टार अपने फैंस के परिवार से मिलने भी गए और उन्हें कुछ पैसे भी दिए। अब केजीएफ स्टार ने अपने फैंस की डेथ पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने फैंस से दरख्वास्त की है कि कृपा कर के ऐसा काम ना करें जिससे आपकी जान को खतरा हो। मैं अपने फैंस को आगे बढ़ते हुए देखना चाहता हूँ जिंदगी में अच्छा काम करते हुए देखना चाहता हूँ। अपने परिवार के लिए कभी भी ऐसा कदम न उठाए उन्हें आपकी जरूरत है। यश अपने फैंस की मौत से काफी हताश नजर आए।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited