मेट गाला 2025 में क्यों लेट हुए थे दिलजीत दोसांझ, वीडियो शेयर कर खोल दी शकीरा की पोल

दिलजीत दोसांझ हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। इस बार मेट गाला 2025 में दिलजीत की धमाकेदार एंट्री हुई है। सिंगर ने शानदार लुक से सभी का दिल जीत लिया। हाल ही में उन्होंने एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैमरे से दूर जो भी हुआ सब ड्रामा सामने आया है। जिसमें शकीरा की फैशन इमरजेंसी भी शामिल है। दिलजीत दोसांझ ने बताया शकीरा की ड्रेस की जिपर टूटने से फैशन इमरजेंसी आ गई थी। दिलजीत ने कहा- “शकीरा की इमरजेंसी के कारण हमारा काम सफर हो गया, कोई नहीं… हिप्स डोंट लाई।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited