Kaal Trighori Trailer:अरबाज खान की हॉरर फिल्म का ट्रेलर रिलीज, खौफ में आ गए लोग

Kaal Trighori Trailer: हाल ही में अरबाज खान की फिल्म काल त्रिघोरी का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। इस बीच मेकर्स ने फिल्म काल त्रिघोरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें आदित्य श्रीवास्तव काल त्रिघोरी की बात करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अरबाज खान काल त्रिघोरी पर यकीन नहीं करते हैं और गलती से भूतिया गुड़िया को पकड़ लेते हैं। इस ट्रेलर ने सबको डरा दिया है। इसे देखने के बाद सभी लोग खौफ में आ गए है। बताते चलें कि अरबाज खान की फिल्म काल त्रिघोरी 14 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सभी को इस मूवी का इंतजार है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited