14 Ke Holi Ba Song: प्रिया रघुवंशी संग वायरल हुआ खेसारी का रोमांटिक होली सॉन्ग, वीडियो में दिखी केमिस्ट्री

14 Ke Holi Ba Song: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का नया होली सॉन्ग '14 के होली बा' (14 Ke Holi Ba) फैन्स के बीच पेश कर दिया है। इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ प्रिया रघुवंशी नजर आ रही है। प्रिया और खेसारी लाल यादव की बोल्ड केमिस्ट्री ने फैन्स को दीवाना बना दिया है। इस गाने खेसारी लाल यादव ने खुशी कक्कड़ के साथ मिलकर गाया है। गाने के बोल्ड कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं जबकि इसका म्यूजिक विकास यादव ने दिया है। गाने को केपी पांडे ने कंपोज किया है। यह गाना यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। आइए देखें इस गाने का वीडियो...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited