PAN 2.0 में छपेगा QR कोड तो क्या खराब हो जाएगा पुराना कार्ड, क्या नया बनवाने में लगेंगे पैसे, जानें हर सवाल का जवाब

what is pan 2.0 project: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा, भारत सरकार पैन 2.0 प्लान (PAN 2.0 Project) शुरू करने जा रही है। यह भारत के पैन सिस्ट का एक एडवांस वर्जन होगा, जिससे बिजनेस और सिटीजन सेंट्रिक ऑपरेशन्स को मैनेज करने में आसानी होगी।

PAN 2.0 Project QR Code PAN Card

PAN 2.0 Project QR Code PAN Card

PAN 2.0 Project QR Code PAN Card: भारत सरकार पैन कार्ड के लिए नया पैन 2.0 प्लान लाई है, जिसके तहत क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड को निःशुल्क अपग्रेड किया जाएगा। यह प्लान 1,435 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा रहा है और इस प्लान को केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी मंजूरी मिल गई है। यहां हम आपको इस प्लान के बारे में सभी जरूरी जानकारी बता रहे हैं और इसके फायदे भी बताएंगे।

क्या है PAN 2.0?केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट ब्रीफिंग के दौरान कहा, भारत सरकार पैन 2.0 प्लान (PAN 2.0 Project) शुरू करने जा रही है। यह भारत के पैन सिस्ट का एक एडवांस वर्जन होगा, जिससे बिजनेस और सिटीजन सेंट्रिक ऑपरेशन्स को मैनेज करने में आसानी होगी। यानी इस प्लान के शुरू होने पर आपका मौजूदा पैन कार्ड बंद नहीं होगा बल्कि इसे अपग्रेड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड और ई-आधार में क्या है अंतर? जानें दोनों के फायदे-नुकसान

बैंकबाजार.कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा, " "परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN), जो इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी किया गया दस-अंकों का अल्फान्यूमेरिक आइडेंटिफायर है, उसका एक बड़ा अपग्रेड होने जा रहा है। पुरानी प्रणालियों को आधुनिक बनाने और नागरिकों और व्यवसायों को प्रभावी टैक्स सेवाएं प्रदान करने के लिए सरकार ने PAN 2.0 को मंजूरी दी है। यह नई पहल PAN सेवाओं के काम करने के तरीके में क्रांति लाने का उद्देश्य रखती है।

एडवांस तकनीक और टैक्सपेयर-अनुकूल प्रक्रियाओं के साथ इसे जोड़कर, PAN 2.0 तेज सेवा वितरण, डेटा की बेहतर सटीकता और सहज डिजिटल अनुभव प्रदान करने का वादा करता है। PAN 2.0 के साथ, टैक्सपेयर कम प्रतीक्षा समय, विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर एकसमान जानकारी और अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए उन्नत सुरक्षा उपायों की उम्मीद कर सकते हैं। यह पूरी तरह से एक बदलाव है, जिसे देश में कर प्रबंधन को सरल और अधिक प्रभावी बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।"

क्या है QR कोड वाला PAN कार्ड?

पैन 2.0 पहल एक अपग्रेड है जिसे पैन कार्ड की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें बेहतर डिजिटल इंटीग्रेशन के लिए क्यूआर कोड की शुरुआत भी शामिल है। यानी पैन कार्ड में QR कोड भी मिलेगा। हालांकि, यह अपग्रेड मौजूदा पैन कार्ड की वैधता को प्रभावित नहीं करता है। यानी आपका पुराना कार्ड भी पहले की तरह वैलिड रहेगा। सरकार का लक्ष्य सरकारी संगठनों के सभी डिजिटल सिस्टम में पैन को एक सामान्य पहचानकर्ता (आईडी) बनाना है।

क्या पुराना वाला बंद हो जाएगा?

ऐसा नहीं है क्योंकि यह प्लान मौजूदा पैन कार्ड को अपग्रेड करेगा न कि बंद। करदाताओं को नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपके पास पहले से पैन कार्ड है, तो आपको उसे क्यूआर कोड-सक्षम पैन कार्ड में अपडेट करना होगा। इसके अलावा आप अपने मौजूदा पैन कार्ड का उपयोग वित्तीय गतिविधियों- कर भुगतान, टीडीएस/टीसीएस क्रेडिट, आय रिटर्न, विशिष्ट लेनदेन के लिए कर सकते हैं। बता दें कि भारत में लगभग 80 करोड़ व्यक्तियों के पास पैन कार्ड है और वे विभिन्न वित्तीय लेनदेन के लिए इसका उपयोग करते हैं। वहीं नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड होगा। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट- onlineservices.nsdl.com पर आवेदन कर सकेंगे।

नये पैन कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई ?

  • एनएसडीएल वेबसाइट पर पैन कार्ड आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें
  • आवेदन पत्र भरें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी दें
  • एनएसडीएल आपके डॉक्यूमेंट्स को वेरिफाई करेगा और 15 दिनों के भीतर पैन कार्ड जारी कर देगा।

क्या होगा PAN 2.0 का फायदा?

पैन 2.0 प्लान को फिलहाल कैबिनेट की मंजूरी मिली है। यानी इस प्लान को अभी शुरू करने में समय लग सकता है। लेकिन सरकार ने इसके कई सारे फायदे गिनाए हैं। पैन 2.0 परियोजना करदाताओं को कई लाभ प्रदान करेगी, जिससे यह न केवल एक अपग्रेड होगा बल्कि डिजिटल इंडिया मूवमेंट में एक बड़ा कदम होगा। इसके अलावा इससे सर्विस को फास्ट किया जा सकता है। इसके अलावा यह प्लान कंसिस्टेंट और एक्यूरेसी (संगति और सटीकता), इको फ्रेंडली और कॉस्ट एफिशिएंट भी है। पैन 2.0 प्लान को सिक्योर भी बताया जा रहा है। यानी एडवांस सिस्टम के साथ आपका डेटा पहले से कहीं अधिक सुरक्षित और चुस्त होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited