अब मजदूरों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार ने की इस बड़ी योजना की घोषणा
भारत में ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जिनकी मौजूदा कमाई के आधार पर उनका भविष्य तय होता है। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना शुरू की थी। इस योजना के माध्यम से मजदूरों को हर महीने 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है। मजदूरों को हर महीने इस योजना के लिए अंशदान जमा करना होता है। जितना अंशदान मजदूरों द्वारा किया जाता है उतना ही योगदान सरकार भी करती है।

अब मजदूरों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार ने की इस बड़ी योजना की घोषणा
PM Shram Yogi Mandhan Yojana: केंद्र सरकार विभिन्न तबके के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। देश भर में मौजूद असंगठित मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत में ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जिनकी मौजूदा कमाई के आधार पर उनका भविष्य तय होता है। ऐसे लोगों के लिए सरकार ने 2019 में प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना शुरू की थी। इस योजना के माध्यम से मजदूरों को हर महीने पेंशन दी जाती है। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि इस योजना का लाभ किन मजदूरों को मिलेगा और इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है।
मिलेगी 3000 तक की पेंशन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना का लाभ प्रमुख रूप से देश में मौजूद असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को मिलता है। इस योजना के माध्यम से मजदूरों को हर महीने 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है। मजदूरों को हर महीने इस योजना के लिए अंशदान जमा करना होता है। जितना अंशदान मजदूरों द्वारा किया जाता है उतना ही योगदान सरकार भी करती है।
किन लोगों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना का लाभ मुख्य रूप से दुकानदारों, रिक्शा चालकों, मोची, दर्जी, धोबी और नाई जैसे व्यवसाय में काम कर रहे लोगों को मिलेगा। आपको बता दें कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है। इस योजना में कम से कम 20 साल अंशदान जमा करना होता है। जमा करवाए गए निवेश के आधार पर लोगों को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने पेंशन दी जाती है।
कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना में आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSS) जाना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर ही इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के लिए लोगों को आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट की पासबुक या चेकबुक जैसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा। आवेदन सफतलापूर्वक हो जाने के बाद आपको श्रम योगी कार्ड जारी किया जाएगा। ध्यान रहे, हर महीने आपके बैंक अकाउंट से योजना के लिए तय रकम की कटौती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

5 साल की FD या टाइम डिपॉजिट, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न और बचेगा ज्यादा टैक्स

UPI नियमों में होगा बड़ा बदलाव, बंद होंगे ऐसे ट्रांजेक्शन, NPCI ने उठाया सख्त कदम

सिर्फ रात में लागू होते हैं ट्रेन के ये नियम, मुसीबत में पड़ने से पहले जानना जरूरी

KYC के लिए ग्राहकों को बार-बार न करें कॉल, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों को दी हिदायत

ट्रेन चलने के 10 मिनट पहले मिल जाएगी कंफर्म टिकट, वो भी Tatkal से कम कीमत पर, जानें ट्रिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited