महाराष्ट्र में महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपये, सामने आया ये बड़ा अपडेट
महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ भी ऐसी ही एक योजना है। फिलहाल महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता ही प्रदान की जाती है, लेकिन महाराष्ट्र चुनावों से पहले महायुती सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने का वादा किया था। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने माझी लाडकी बहिन योजना की किस्त को बढ़ाए जाने को लेकर एक महत्त्वपूर्ण घोषणा की है।

महाराष्ट्र में महिलाओं को कब मिलेंगे 2100 रुपये
Majhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना बेहद जरूरी है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी इस बात को बखूबी समझती हैं। इसीलिए कई राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ भी ऐसी ही एक योजना है। फिलहाल महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता ही प्रदान की जाती है, लेकिन महाराष्ट्र चुनावों से पहले महायुती सरकार ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाने का वादा किया था। आइये जानते हैं महराष्ट्र में महिलाओं को कब से 2100 रुपये मिलेंगे।
बजट में नहीं हुई घोषणा
कुछ समय पहले ही महाराष्ट्र सरकार द्वारा साल 2025 के लिए बजट पेश किया गया था। माना जा रहा था कि बजट में ‘माझी लाडकी बहिन’ योजना से संबंधित कुछ आवश्यक घोषणा की जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महाराष्ट्र सरकार द्वारा बजट 2025 में माझी लाडकी बहिन योजना के लिए 36 करोड़ रुपये का आवंटन किया है जो पिछली बार हुए आवंटन से भी कम है। साथ ही योजना की किस्त की रकम को 1500 रुपये से बढाकर 2100 रुपये करने पर भी कोई घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए
मुख्यमंत्री ने की घोषणा
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना की किस्त को बढ़ाने के संबंध में कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इस योजना को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने माझी लाडकी बहिन योजना की किस्त को बढ़ाए जाने को लेकर एक महत्त्वपूर्ण घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजकोषीय संतुलन प्राप्त कर लेने के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा अपना चुनावी वादा पूरा किया जाएगा और माझी लाडकी बहिन योजना की किस्त को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा।
PTI इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

ATM Cash Withdrawal: 100 और 200 रुपये के नोट को लेकर RBI का बड़ा फैसला, जनता को मिलेगी सीधी राहत

बढ़ती गर्मी में कितना होना चाहिए फ्रिज का तापमान, जानें परफेक्ट टेम्परेचर

PM Kisan Yojana: क्यों अटक सकती है किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त? जानिए कारण

EPFO Recruitment Drive: ईपीएफओ ने किया 15वें रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र

रोज 8 घंटे चलाने पर कितनी बिजली खाएगा 1 टन का AC, जान लें हिसाब-किताब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited