किसान क्रेडिट कार्ड से अब मिलेगा 5 लाख तक का लोन, इतना लगेगा ब्याज, ऐसे बनवाएं कार्ड

बजट 2025 में की गई प्रमुख घोषणाओं में से एक किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में इजाफा भी है। किसान क्रेडिट कार्ड से पहले 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता था, लेकिन अब इस लिमिट में 2 लाख की बढ़ोत्तरी की गई है। यहां हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

Kisan Credit Card

किसान क्रेडिट कार्ड से अब मिलेगा 5 लाख तक का लोन

Kisan Credit Card Interest Rates: 01 फरवरी 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025-26 पेश किया गया। बजट 2025 में की गई प्रमुख घोषणाओं में से एक किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में इजाफा भी है। किसान क्रेडिट कार्ड से पहले 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त किया जा सकता था, लेकिन अब इस लिमिट में 2 लाख की बढ़ोत्तरी की गई है। इसका मतलब ये है कि भारतीय किसान अब किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से 5 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन पर कितना ब्याज लगता है? यहां हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड और इंटरेस्ट रेट

किसान क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न बैंकों द्वारा विभिन्न दरों से ब्याज की वसूली की जाती है। यहां हम आपको देश के जाने-माने बैंकों और उनके द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर वसूले जाने वाले ब्याज के बारे में बता रहे हैं।

7% प्रतिवर्ष से शुरुआत
बैंकब्याज दर
SBI किसान क्रेडिट कार्ड
PNB किसान क्रेडिट कार्ड 7% प्रतिवर्ष से शुरुआत
HDFC बैंक किसान क्रेडिट कार्ड 9% प्रतिवर्ष से शुरुआत
एक्सिस बैंक किसान क्रेडिट कार्ड8.85% प्रतिवर्ष से शुरुआत/ब्याज में छूट उपलब्ध है
इंडियन ओवरसीज बैंक किसान क्रेडिट कार्ड 7% प्रतिवर्ष/ब्याज में छूट उपलब्ध हैयूको बैंक किसान क्रेडिट कार्ड7%प्रतिवर्ष/ब्याज में छूट उपलब्ध है

यह भी पढ़ें: Union Budget 2025: वित्त मंत्री ने दी किसानों को सौगात, PM धन धान्य कृषि योजना से मिलेगा लाभ

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज छूट

किसान क्रेडिट कार्ड पर विभिन्न बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले ब्याज के बारे में अब आप जान चुके हैं। लेकिन ध्यान रहे कि भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पर वसूले जाने वाले ब्याज में छूट भी प्रदान की जाती है। सही समय पर अपने बिल का भुगतान करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से ब्याज पर लगभग 3% की छूट दी जाती है। वहीं सामान्य रूप से सरकार ब्याज में 2% तक की छुट प्रदान करती है। इस तरह आपको किसान क्रेडिट कार्ड से लिए हुए लोन पर कुल 4% से 6% प्रतिवर्ष जितना ब्याज ही देना होता है।

कौन बनवा सकता है किसान क्रेडिट कार्ड

फिलहाल देश भर में 7.4 करोड़ से ज्यादा किसान KCC यानी किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पात्रता संबंधित नियमों को समझना होगा। RBI की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता के बारे में नीचे बताया जा रहा है।

  • कोई भी किसान, अकेले या जॉइंट रूप से, किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है।
  • अपनी जमीन पर खेती करने वाला किसान ही किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है।
  • कोई भी किसान जो किसी और व्यक्ति की जमीन पर खेती कर रहा है, किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्र है।
  • स्वयं सहायता समूह/जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप में शामिल किसान भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। (ये समूह अपनी जमीन पर खेती करने वाले/किसी अन्य व्यक्ति की जमीन पर खेती करने वाले और बंटाई पर खेती करने वाले किसानों के भी हो सकते हैं)

कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड?

किसान क्रेडिट बनवाना चाहते हैं तो नीचे बताये जा रहे आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां लोन या कृषि फाइनेंस (Agriculture Finance) ऑप्शन के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प खोजें और इसपर क्लिक करें।

स्टेप 2: इसपर क्लिक करने के बाद आपको अप्लाई नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: अब आपके सामने फॉर्म आएगा। इसमें अपनी निजी, वित्तीय और जमीन की जानकारी जैसी सभी आवश्यक चीजें भरकर सबमिट कर दें।

स्टेप 4: फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन रेफरल नंबर आएगा। इसे कहीं नोट कर लें इससे आप अपनी एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited