Vande Bharat: कटरा से श्रीनगर अब सिर्फ 3 घंटे में, वंदे भारत में टिकट बुकिंग शुरू, इतना है किराया
Katra to Srinagar vande bharat: इन ट्रेनों के शुरू होने से श्रीनगर और कटरा के बीच आवागमन बेहद सुगम होगा और तीर्थयात्रियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस की आधुनिक सुविधाएं और तेज रफ्तार इसे यात्रा का एक नया अनुभव बनाएंगी। यहां हम ट्रेन की टाइमिंग और अन्य जरूरी जानकारी दे रहे हैं।

कटरा से श्रीनगर के बीच तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है।
Katra to Srinagar vande bharat: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। अब कटरा से श्रीनगर के बीच तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। IRCTC पोर्टल पर इस रूट की टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें-ट्रेन संख्या 26404/26403 और 26401/26402 श्रीनगर-कटरा-श्रीनगर मार्ग पर चलेंगी, जिनका एकमात्र मध्यवर्ती ठहराव बनिहाल होगा। चलिए जानते हैं इस यात्रा के लिए आपको कितना किराया देना होगा और कितनी देर में आप सफर पूरा कर सकेंगे।
सिर्फ तीन घंटे का सफर
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और सुबह 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस बीच ट्रेन एक स्टॉप (बनिहाल स्टेशन) पर लेगी। इस स्टेशन पर वंदे भारत 9:58 बजे रुककर 2 मिनट में आगे बढ़ेगी। यानी कुल सफर में महज 3 घंटे का समय लगेगा। वापसी की बात करें तो यही ट्रेन श्रीनगर से 14:00 बजे निकलेगी और बनिहाल पहुंच (15:10 बजे) से होते हुए 16:58 बजे कटरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार (CC) किराया 715 रुपये है, एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) का किराया 1320 रुपये है।
शाम को भी चलेगी एक और ट्रेन
एक अन्य वंदे भारत ट्रेन दोपहर 2:55 बजे कटरा से रवाना होगी और शाम 6:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इससे यात्रियों को सुबह और शाम दोनों समय विकल्प मिलेंगे।
ये हैं ट्रेन नंबर
- 26401 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन
- 26403 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन
- 26404 श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत ट्रेन
- 26402 श्रीनगर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत ट्रेन
26401 का समय और किराया
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन टिकट बुकिंग आधिकारिक लॉन्च से पहले IRCTC पर शुरू हो गई है। बुकिंग की तिथि 7 जून से शुरू होगी। IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, 26401 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर, हर दिन सुबह 8:10 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह सुबह 11:10 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार (CC) 715 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) का किराया 1320 रुपये है।
26403 का समय और किराया
IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, 26403 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर, हर दिन दोपहर 3:05 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह शाम 6 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का किराया एसी चेयर कार (CC) 715 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC) का किराया 1320 रुपये है।
सिर्फ तीन स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा
- बनिहाल
- श्रीनगर
ऐतिहासिक रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत
इन ट्रेनों के शुरू होने से श्रीनगर और कटरा के बीच आवागमन बेहद सुगम होगा और तीर्थयात्रियों के साथ-साथ आम यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस की आधुनिक सुविधाएं और तेज रफ्तार इसे यात्रा का एक नया अनुभव बनाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

अब हर सेवा ऑनलाइन: भारत में 21,060 से ज्यादा ई-सर्विस अब आपकी उंगलियों पर

क्रेडिट कार्ड से करते हैं EMI में खरीदारी? इन 3 बातों को नजरअंदाज किया तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

FASTag Annual Pass Online Recharge: मिनटों में कैसे करें फास्टैग एनुअल पास ऑनलाइन रिचार्ज, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

FASTag Annual Pass: सालाना पास से होगी 7000 रुपए की बचत, नितिन गडकारी ने समझाया पूरा गणित

नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा; 3000 रुपये में मिलेगा सालभर का FASTag पास, टोल की झंझट होगी खत्म!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited