हीटवेव से ईयरफोन और स्मार्टवॉच भी हो सकते हैं खराब, ब्लास्ट होने से पहले रखें ये सावधानियां

Heatwave Can Damage Your Earphones and Smartwatches: आमतौर पर हम सोचते हैं कि हीटवेव केवल इंसानों के स्वास्थ्य पर असर डालती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्ट गैजेट्स जैसे ईयरफोन, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड आदि पर भी हीटवेव का बुरा प्रभाव पड़ता है। यहां हम बचाव का तरीका बता रहे हैं।

Heatwave and Gadgets

Heatwave and Gadgets

Heatwave and Gadgets: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। और इस बार बेहद तीखी शुरुआत हुई है। कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। आमतौर पर हम सोचते हैं कि हीटवेव केवल इंसानों के स्वास्थ्य पर असर डालती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके स्मार्ट गैजेट्स जैसे ईयरफोन, स्मार्टवॉच, फिटनेस बैंड आदि पर भी हीटवेव का बुरा प्रभाव पड़ता है। बढ़ते तापमान में इन डिवाइसेज की कार्यक्षमता पर असर पड़ता है और यह खराब भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे हीटवेव में इन गैजेट्स का बचाव किया जाए।

हीटवेव का गैजेट्स पर क्या होता है असर

बैटरी ओवरहीटिंग-

स्मार्टवॉच और ईयरफोन में लगी लिथियम-आयन बैटरियां ज्यादा गर्मी नहीं झेल सकती हैं। कई बार इसको लेकर यह डिवाइस अलर्ट भी करते हैं। ज्यादा हीट से इन डिवाइस की बैटरी की लाइफ घट जाती है और डिवाइस जल्दी चार्ज डाउन होने लगता है।

ये भी पढ़ें: गर्मी में राहत या धोखा? जानिए 5 कारण क्यों न खरीदें पोर्टेबल AC

परफॉर्मेंस में गिरावट

हीटवेव के दौरान डिवाइस के सेंसर और प्रोसेसर पर दबाव बढ़ता है। इसका असर परफॉर्मेंस पर पड़ता है, जैसे कि स्मार्टवॉच में ट्रैकिंग डेटा गलत आना या ईयरफोन का ऑडियो खराब होना। यहां तक कि यह डिवाइस काम करना तक बंद कर सकते हैं।

प्लास्टिक बॉडी को नुकसान

कई वायरलेस ईयरबड्स और स्मार्टवॉच प्लास्टिक केसिंग में आते हैं। जरूरत से ज्यादा गर्मी में यह प्लास्टिक मटेरियल पिघल सकता है, या फिर उसका रंग उड़ सकता है।

स्क्रीन डैमेज का खतरा

स्मार्टवॉच या फिटनेस ट्रैकर की स्क्रीन हीट के कारण ब्लैक हो सकती है, स्क्रीन में लाइनें आ सकती हैं या टच रिस्पॉन्स स्लो हो सकता है। क्योंकि यह ज्यादा हीट को नहीं झेल पाते हैं।

गैजेट्स को बचाने के उपाय

सीधी धूप से बचाएं

गैजेट्स को कभी भी सीधी धूप में न छोड़ें, जैसे गाड़ी की डैशबोर्ड पर, या टेबल पर खुले में। ये जगहें हीटवेव के दौरान भट्टी जैसी बन जाती हैं। इसके अलावा यदि आप दोपहर में बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो इन डिवाइस का इस्तेमाल न करें।

चार्जिंग के समय ध्यान रखें

गर्मी में डिवाइस चार्ज करते समय वेंटिलेशन वाला स्थान चुनें। ज्यादा गर्मी में चार्जिंग करने से बैटरी ब्लास्ट का भी खतरा हो सकता है। ऐसे में ओवरहीट होने पर इन डिवाइस को चार्ज करने से भी बचना चाहिए।

केस या कवर का करें इस्तेमाल

स्मार्टवॉच और ईयरफोन के लिए हीट-रेसिस्टेंट कवर का इस्तेमाल करें, जिससे डिवाइस पर सीधे तापमान का असर न पड़े।

डिवाइस का इस्तेमाल सीमित करें

अगर बहुत गर्मी है तो लंबे समय तक ईयरफोन पहनने या स्मार्टवॉच की स्किन-कॉन्टैक्ट एक्टिविटी करने से बचें। इससे स्किन रैशेज या एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है।

फर्मवेयर अपडेट रखें

कई बार कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए थर्मल मैनेजमेंट बेहतर करती हैं। इसलिए अपने डिवाइस को हमेशा अपडेट रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited