FASTag Charges: कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ते दाम पर FASTag, यहां देख लें बड़े बैंकों की लिस्ट
FASTag Charges: टोल के भुगतान के लिए जरूरी है कि आपके FASTag खाते में बैलैंस उपलब्ध रहे। पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI के एक्शन के बाद इसके द्वारा जारी FASTag को रिप्लेस करना होगा। FASTag शुल्क तीन प्रकार के होते हैं जिनके बारे में यूजर्स को पता होना चाहिए।
FASTag Charges
FASTag Charges: इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम FASTag के जरिए नेशनल हाइवे पर आसानी से टोल का पेमेंट किया जा सकता है। बिना रुके टोल पेमेंट के लिए FASTag की शुरुआत हुई थी। टोल के भुगतान के लिए जरूरी है कि आपके FASTag खाते में बैलैंस उपलब्ध रहे। पेटीएम पेमेंट बैंक पर RBI के एक्शन के बाद इसके द्वारा जारी FASTag को रिप्लेस करना होगा। इसके अलावा NHAI ने भी पेटीएम पेमेंट बैंक को FASTag जारी करने वाले बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि कौन सा बैंक किस दाम पर ग्राहको FASTag ऑफर कर रहा है।
FASTag के लिए चार्ज
एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, FASTag एक्टिवेशन के लिए शुल्क नाममात्र हैं। हालांकि, FASTag शुल्क तीन प्रकार के होते हैं जिनके बारे में यूजर्स को पता होना चाहिए।
टैग ज्वाइनिंग शुल्क - FASTag यूजर्स के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए पहली बार यह शुल्क लगता है।
सिक्योरिटी डिपॉजिट- सिक्योरिटी डिपॉजिट अलग-अलग वाहन के आधार पर जमा होता है।
थ्रेसहोल्ड अमाउंट- थ्रेसहोल्ड अमाउंट टैग एक्टिवेशन के समय लागू न्यूनतम रिचार्ज राशि है। टैग एक्टिव होने के तुरंत बाद किसी भी टोल शुल्क का भुगतान करने के लिए यह राशि आपके टैग खाते पर पूरी तरह से उपलब्ध होगी।
एचडीएफसी बैंक
एचडीसीएफ बैंक के FASTag की ज्वॉइनिंग फीस कार, जीप और वैन, टाटा ऐस और इसी तरह के मिनी-लाइट कमर्शियल वाहन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट सहित 100 रुपये है।
आईसीआईसीआई बैंक
बैंक ज्वाइनिंग शुल्क के रूप में 99.12 रुपये (जीएसटी सहित) लेता है। कार, जीप और वैन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि 200 रुपये है और थ्रेसहोल्ड अमाउंट 200 रुपये है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
भारतीय स्टेट बैंक कार, जीप, वैन आदि के लिए टैग शुल्क या सिक्योरिटी डिपॉजि के लिए कोई शुल्क नहीं लेता है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि FASTag एक्टिवेशन के लिए न्यूनतम 200 रुपये का बैलेंस आवश्यक है।
ऐक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक FASTag जारी करने के लिए शुल्क नहीं लेता है और री-इश्यू के लिए बैंक 100 रुपये (टैक्स) लेता है। बैंक कार, जीप और वैन जैसे वाहनों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 200 रुपये लेता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited