Cyber Fraud: सिर्फ 4 महीने में 7000 करोड़ ठग चुके हैं साइबर फ्रॉड, बदलेगा ऑनलाइन पेमेंट का तरीका
भी आधार वेरीफाई करवाने, तो कभी बैंक डिटेल्स अपडेट करवाने और कभी-कभी इनाम या नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगी (Cyber Fraud) को अंजाम देने के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। अभी तक विभिन्न माध्यमों से 7000 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की जा चुकी है। इसमें से 120 करोड़ रुपये की ठगी सिर्फ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर हुई है। इन आंकड़ों को देखते हुए सरकार ने अब ऑनलाइन पेमेंट के नियमों में कुछ जरूरी बदलाव करने का फैसला किया है।
सिर्फ 4 महीने में 7000 करोड़ ठग चुके हैं साइबर फ्रॉड, बदलेगा ऑनलाइन पेमेंट का तरीका
Cyber Fraud: पिछले कुछ समय के दौरान विभिन्न प्रकार के साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इस साल के शुरूआती 4 महीनों में ही 120 करोड़ रुपये की ठगी, सिर्फ डिजिटल अरेस्ट के नाम पर की जा चुकी है। वहीं, नौकरी देने, इनाम जीतने, बैंक डिटेल्स अपडेट करने, आधार वेरीफाई करवाने जैसे अन्य तरह के हथकंडों को जोड़कर देखें तो 4 महीने में ही साइबर ठग 7000 करोड़ रुपये ठग चुके हैं। इन आंकड़ों की बदौलत सरकार भी चिंतित है और अब भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया में बदलाव करने का फैसला किया है।
क्या होगा बदलाव?
RBI का मानना है कि पेमेंट की प्रक्रिया में टू-फैक्टर ऑथंटिकेशन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे ऑनलाइन पेमेंट ज्यादा सुरक्षित होगी और साथ ही लोग साइबर ठगी का शिकार होने से भी बचेंगे। साइबर ठगी के ऐसे बहुत से मामले सामने आये हैं जहां लोगों से उनके फोन पर आये OTP के माध्यम से ठगी की गई है। RBI का मानना है कि जब दो बार वेरिफिकेशन किया जाएगा और OTP के बाद एक बार फिर वेरिफिकेशन की मांग की जायेगी तो लोगों को समझ आ जाएगा कि उनके साथ ठगी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की 6 नई फ्लाइट्स, इन रूट्स पर भरेंगी उड़ान
ऐसे होगी ऑनलाइन पेमेंट
ऑनलाइन पेमेंट के नए सिस्टम में मौजूद प्रावधानों के अनुसार अब सिर्फ OTP या फिर कैप्चा कोड दर्ज कर देने भर से पेमेंट पूरी नहीं होगी। OTP या कैप्चा कोड के साथ ही पिन टोकन, बायोमेट्रिक, पासफ्रेज जैसा वेरिफिकेशन का कोई दूसरा तरीका भी जोड़ा जाएगा। नए सिस्टम के अनुसार बैंक या फिर नॉन बैंकिंग संस्थाओं को पेमेंट पूरा करने के लिए कस्टमर से दो बार वेरिफिकेशन करवाना होगा। फिलहाल बैंक सिर्फ OTP के आधार पर पेमेंट की सुविधा देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Metro Ticket: WhatsApp से कैसे बुक करें मेट्रो टिकट, जान लीजिए आसान तरीका
India Post: अब भारतीय डाक के नाम पर ठग रहे हैं फ्रॉड, ऐसे करें अपना बचाव
Earn Money Online: ऑनलाइन सामान बेचकर करें मोटी कमाई, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऐसे खोलें अपनी दुकान
सहारा में 5 लाख तक फंसा है पैसा? अब मिलेगा 50,000 रिफंड, जान लें पूरा प्रॉसेस
PF Withdrawal: PF अकाउंट से निकाल पायेंगे ज्यादा पैसे, सरकार ने किये तीन बड़े बदलाव, जानें क्या बदला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited