एक दिन में ATM से कितना पैसा निकाल सकते हैं, नुकसान नहीं कराना तो जान लें नियम

ATM Cash Withdrawal Limit: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग लिमिट प्रदान करता है। यदि आपके पास नियमित वीजा डेबिट कार्ड है, तो आप प्रतिदिन ₹40,000 तक निकाल सकते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय वीजा डेबिट कार्ड प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक की निकासी की अनुमति देते हैं। यहां हम अन्य सभी बैंकों की लिमिट्स बता रहे हैं।

ATM Cash Withdrawal Limit

ATM Cash Withdrawal Limit

ATM Cash Withdrawal Limit: भारत में ऑनलाइन पेमेंट के दौर में भी हमें कैश की काफी जरूरत होती है। लेकिन हर दिन एक दिन में एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट होती है। इसके अलावा बैंक ATM से पैसे निकालने के लिए कई नियम और शर्तें भी लागू करती हैं। जिसमें लिमिट से ज्यादा ATM का इस्तेमाल करने पर चार्ज भी देना होता है। चलिए जानते हैं इन नियमों के बारे में...

ये भी पढ़ें: YouTube ने हटाया रणवीर इलाहाबादिया का विवादित वीडियो, क्या समय रैना का चैनल हो जाएगा बंद!

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नियम

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग लिमिट प्रदान करता है। यदि आपके पास नियमित वीजा डेबिट कार्ड है, तो आप प्रतिदिन ₹40,000 तक निकाल सकते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय वीजा डेबिट कार्ड प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक की निकासी की अनुमति देते हैं। इसी तरह, SBI के मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड की दैनिक सीमा 25 हजार रुपये है, जबकि प्लैटिनम मास्टरकार्ड कार्ड की सीमा 75,000 रुपये प्रतिदिन है। रुपे डेबिट कार्ड के लिए यह सीमा 40,000 रुपये प्रतिदिन है।

ICICI बैंक के ATM नियम

ICICI बैंक के सभी डेबिट कार्ड के लिए सामान्य दैनिक निकासी सीमा 50,000 रुपये है। इसी तरह, एचडीएफसी बैंक भी अपने डेबिट कार्डधारकों के लिए प्रतिदिन 50,000 रुपये की निकासी सीमा प्रदान करता है, जिसमें फ्री निकासी के बाद प्रत्येक एटीएम लेनदेन के लिए 20 रुपये का शुल्क लिया जाता है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पीएनबी कार्ड के प्रकार के आधार पर अलग-अलग निकासी सीमा प्रदान करता है, जो रुपे और वीजा क्लासिक जैसे बुनियादी कार्ड के लिए 25,000 रुपये से लेकर वीजा सिग्नेचर और रुपे सेलेक्ट जैसे प्रीमियम कार्ड के लिए 1,50,000 रुपये प्रतिदिन तक है।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

बीओआई भी विभिन्न कार्ड के लिए अलग-अलग लिमिट्स निर्धारित करता है, जिसमें रुपे या मास्टरकार्ड जैसे स्टैंडर्ड कार्ड 15,000 रुपये की सीमा प्रदान करते हैं, और अधिक प्रीमियम ऑफरिंग 50,000 रुपये प्रतिदिन तक की अनुमति देती हैं।

फेडरल बैंक की लिमिट्स भी अलग-अलग हैं, फेड फर्स्ट कॉन्टैक्टलेस जैसे बेसिक डेबिट कार्ड की सीमा 2,500 रुपये है, जबकि वीजा इम्पेरियो और मास्टरकार्ड क्राउन कॉन्टैक्टलेस जैसे प्रीमियम कार्ड प्रतिदिन 75,000 रुपये तक की निकासी की अनुमति दे सकते हैं। 2025 में, निकासी शुल्क के संबंध में भी बदलाव किए गए। बैंक अब आपके अपने बैंक के एटीएम से 20,000 रुपये से अधिक की निकासी के लिए प्रति लेनदेन 25 रुपये और अन्य बैंकों के एटीएम से निकासी के लिए 30 रुपये का शुल्क लेते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited