वैलेंटाइन वीक में वाइफ या गर्लफ्रेंड को FREE में घुमाएं अमृत उद्यान, ऑनलाइन ऐसे करनी होगी बुकिंग
How To Book Amrit Udyan Online Tickets: अमृत उद्यान 31 जनवरी, 2023 से आम जनता के लिए खुल चुका है और 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेगा। हालांकि अमृत उद्यान 28 मार्च से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा। विजिटर्स सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यहां घूम सकते हैं। वहीं हर सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा।
How To Book Amrit Udyan Online Tickets
How To Book Amrit Udyan Online Tickets: प्यार (Love) के महीने फरवरी की दस्तक हो चुकी है। अगर आप दिल्ली (Delhi) या दिल्ली से बाहर रहते हैं और प्यार के महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान (Amrit Udyan) जा सकते हैं। अमृत उद्यान आप अकेले, परिवार के साथ, वाइफ के साथ, या फिर गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हैं।
अमृत उद्यान 31 जनवरी, 2023 से आम जनता के लिए खुल चुका है और 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेगा। हालांकि अमृत उद्यान 28 मार्च से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा। विजिटर्स सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यहां घूम सकते हैं। वहीं हर सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा। साथ ही आठ मार्च को होली के मौके पर भी अमृत उद्यान बंद रहेगा। इस साल अमृत उद्यान में विजिटर्स कई अन्य आकर्षणों के साथ ही 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ट्यूलिप के फूल देख पाएंगे।
अगर आप भी अमृत उद्यान जाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि अमृत उद्यान में एंट्री फीस मुफ्त है, लेकिन इसकी ऑनलाइन बुकिंग कराना जरूरी है। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अमृत उद्यान की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
ऐसे कराएं अमृत उद्यान की ऑनलाइन बुकिंग:-
- अमृत उद्यान की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx लिंक पर जाना होगा।
- यहां पर आने के बाद बुकिंग फॉर उद्यान उत्सव 2023 पर बटन दबाना होगा।
- बटन दबाने के बाद दूसरा पेज खुलने पर आप ऑनलाइन बुकिंग का ऑप्शन चुन सकते हैं।
- यहां आपको तारीख और अमृत उद्यान घूमने का टाइम स्लॉट भरना होगा। सारी जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट पर जाना होगा।
- नेक्स्ट पर जाने के बाद दूसरा पेज खुलेगा।
- यहां विजिटर्स के नाम और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां आपको भरनी होगी।
- मोबाइल नंबर डालने पर फोन पर एक ओटीपी आएगा। मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर कैप्चा कोड को भरना होगा।
- इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें और इस तरह आपका अमृत उद्यान का रजिस्ट्रेशन आपका पूरा हो जाएगा और फोन पर कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।
बता दें कि अमृत उद्यान विजिट करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर बेहद जरूरी है। इसके अलावा एक मोबाइल नंबर से एक ही बुकिंग हो सकती है और सिंगल बुकिंग में ज्यादा से ज्यादा 30 लोगों की एंट्री हो सकती है। अमृत उद्यान की ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोई पैसे नहीं लगेंगे और एंट्री फ्री होगी। आप चाहें तो वहीं जाकर भी टिकट बुक करा सकते हैं। अमृत उद्यान में एंट्री नॉर्थ एवेन्यू रोड पर गेट नंबर 35 से होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited