घूमने-फिरने की बेहद शौकीन हैं Janhvi Kapoor, यहां देखें कम खर्च में ट्रिप करने के लिए एक्ट्रेस की पसंदीदा डेस्टिनेशंस
Cheap places to travel in June (जून में ट्रेवल के लिए सस्ती जगहें): जून में परिवार या दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना है, तो जान्हवी कपूर की ये फेवरेट ट्रेवल डेस्टिनेशन्स आपको बड़ी ही पसंद आएंगी। सस्ती ट्रिप के लिए आप भी भारत की इन खूबसूरत जगहों पर जाने की बुकिंग कर सकते हैं।
Updated Jun 1, 2023 | 11:52 AM IST

Janhvi kapoor favorite travel destinations must visit cheap budget places
Janhvi Kapoor Favorite destinations for cheap trip: छुट्टियों में ट्रेवल की प्लानिंग कर रहे है, और फ्रैंड्स या फैमिली के साथ किसी सुंदर सी जगह पर क्वालिटी टाइम बिताने का बहुत मन है। तो बजट में बेस्ट ट्रेवल के लिए जान्हवी कपूर की ये पसंदीदा डेस्टिनेशन्स की लिस्ट आपके बड़े ही काम की हो सकती है। घूमने फिरने की शौकीन जान्हवी ने यू तो पूरी दुनिया की सैर की है, लेकिन भारत की ये कुछ चुनिंदा जगहों पर जाने के लिए जान्हवी हमेशा ही तैयार रहती हैं। देखें सस्ती और शानदार ट्रिप के लिए एक्ट्रेस की फेवलेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, जहां आपको विजिट करना ही करना चाहिए -
Cheap Travel Destinations in India
संबंधित खबरें
जून-जुलाई की छुट्टियों में बढ़िया हफ्ते भर की ट्रिप और शानदार रिलैक्सेशन के लिए जान्हवी कपूर की ये फेवरेट डेस्टिनेशन्स एकदम बेस्ट हैं, देखें पूरी लिस्ट-
ऊटी (Hill stations in South India)
जून की गर्मी से कुछ दिन की छुट्टी चाहते हैं, तो ऊटी की एक ट्रिप झटपट प्लान कर लें। ऊटी का नाम देश के उन हिल स्टेशन्स में शामिल है, जहां आपको सुकून और शांति का ऐसा अनुभव होगा। जैसा कभी कहीं न किया हो। दक्षिण भारत के तमुलनाडु, केरल और कर्नाटक में फैले नीलगिरि पर्वत से घिरा हुआ ये सुंदर हिल स्टेशन जान्हवी कपूर की भी फेवरेट डेस्टिनेशन है। पहाड़ो की रानी ऊटी में आपको हरियाली, भीनी-भीनी चाय की खुशबू से महकता वातावरण, लजीज खाना और शांति का एहसास होगा।
मसूरी (Weekend Trip near delhi)
गर्मी या बारिश की छुट्टियों का पूरा लुत्फ उठाना है, तो मसूरी की ट्रिप जरूर मार लें। खासतौर से अगर आप दिल्ली या उसके आस पास कहीं रहते हैं, तो जल्दी से अपनी कार उठाएं और वीकेंड पर मसूरी के मंत्रमुग्ध करने वाले नज़ारे जरूर देखकर आएं। मसूरी जान्हवी की भी बहुत फेवरेट जगह, जहां उन्हें दोस्तों के साथ आना और सरसराती हवाओं के बीच अच्छा समय बिताना काफी पसंद है।
वाराणसी (Varanasi tour)
मन अशांत है, कुछ अच्छा नहीं लग रहा, भगवान की गोद में जाकर कुछ सुकून भरे पल गुज़ारने का मन है। तो ऐसे में गंगा घाट किनारे बैठ वाराणसी की खूबसूरती में समा जाना बेहतरीन विकल्प हो सकता है। वाराणसी की सैर कर बेशक ही जान्हवी की तरह आपका मन भी पावन मां गंगा की तरह साफ हो जाएगा। और चेहरा एवं जिंदगी एकदम खिल उठेंगे।
मनाली (Best Hill stations in India)
गर्मी की छुट्टियों में ठंडी का एहसास करना है, तो मनाली की गलियों में कुछ दिन जरूर गुजार कर आएं। बीती छुट्टियों में जान्हवी बहन खुशी और सहेलियों के साथ मनाली ट्रिप पर गई थी। इस बजट फ्रैंडली टूरिस्ट लोकेशन पर पहुंच कर आप प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत नज़ारा देखने के साथ साथ बुहत सी रोमांचक एक्टिविटिज का भी हिस्सा बन सकते हैं।
राजस्थान (Places to visit in Rajasthan)
बारिश का मौसम आने वाला है, ऐसे में राजस्थानी की खूबसूरती की तुलना करना व्यर्थ ही है। राजस्थान की ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो जान्हवी की फेवरेट उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर जैसी जगहों पर विजिट करना बेस्ट हो सकता है। जहां पहुंचकर आप राजे रजवाड़ो के ठाठ बाठ, लजीज खाने, नृत्य संगीत और प्रकृति का मनमोहक नज़ारा देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आर्टिकल की समाप्ति
वीडियो





04:05
Rashtravad: डिबेट में Congress नेता के बिगड़े बोल, Harshvardhan Tripathi ने बोलती कर दी बंद!

03:15
Dipika Kakar ने दिखाई बेटे रूहान की पहली झलक, फैंस बोले- नजर ना लगे

13:20
Nagpur क्यों बना 'प्रलयपुर'..तबाही की आंखों देखी !

04:33
उल्का गुप्ता को ऑफर हुआ था 'काव्या' का रोल बेस्ट फ्रेंड से छीनकर IAS बन गई सुंबुल तौकीर खान

02:40
भारत के बाद रूस से भी पंगा ले बैठे जस्टिन ट्रूडो, जेलेंस्की को मदद कहीं पड़ न जाए भारी
© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited