IRCTC Tour Package: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ घूम आएं विदेश, जानिए बुकिंग डिटेल
Valentine Day Tour Package: वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ घूमने का प्लान कर रहे हो तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद किफायती और शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है। वैलेंटाइन डे को बेहद खास बनाने के लिए आप बेहद कम दाम में दुबई और अबू धाबी की यात्रा कर सकते है। बुकिंग डिटेल से लेकर रहने खाने तक की तमाम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

IRCTC tour package
IRCTC Valentine Day Special Tour Package: आईआरसीटीसी ने आपके लिए वैलेंटाइन डे के मौके को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए VALENTINE DAY SPECIAL DAZZLING DUBAI WITH ABU DHABI नाम से नया इंटरनेशनल टूर पैकेज लॉन्च कर दिया है। इस पैकेज के तहत आपको बेहद कम दाम में दुबई और अबू धाबी की शानदार यात्रा करवाई जाएगी। 5 दिन और 4 रात का ये टूर पैकेज रहने वाला है। 11 फरवरी 2025 को मुंबई से शारजाह के लिए फ्लाइट नंबर- G9406 से 04.55 बजे उड़ान भरी जाएगी और 06.55 बजे आप शारजाह पहुंचेंगे इसके साथ ही आपकी यात्रा की शुरुआत होगी।
इस पैकेज के तहत मिरेकल गार्डन, ढो क्रूज, दुबई सिटी टूर, जुमेराह, बुर्ज अल अरब, अटलांटिस होटल, गोल्ड सूक, स्पाइस सूक, खरीदारी के लिए दुबई मॉल, बुर्ज-अल-खलीफा, रेगिस्तान की यात्रा सफ़ारी, बीएपीएस हिंदू मंदिर जैसे शानदार पर्यटन स्थल पर आपको घुमाया जाएगा।
3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है। खाने का भी इंतजाम ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक इस पैकेज में शामिल है। खर्चे की बात करें तो डबल शेयरिंग यानि आप और आपकी गर्लफ्रेंड अगर जाना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 96900 वहीं सोलो ट्रैवल यानि सिंगल यात्रा के लिए आपको 112210 रुपए खर्च करने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग में प्रतिव्यक्ति किराया 94700 रुपए तय किया गया है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुक नॉउ पर क्लिक करके आप इस पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप 8287931886 इस नंबर पर कॉल या वॉटसएप कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

IRCTC MAHAKUMBH PACKAGE: परिवार के साथ जाना है प्रयागराज तो यहां से देखें सस्ता पैकेज, महाकुंभ में स्नान के साथ अयोध्या राम मंदिर के भी होंगे दर्शन

Char Dham Yatra Name: क्या है छोटा चार धाम और बड़ा चार धाम, जानिए दोनों यात्रा में अंतर

IRCTC Tour Package: मार्च में घूम आएं जापान, बेहद आकर्षक है पैकेज, जानें कितना होगा खर्चा

भीड़ की टेंशन लिए बना लें Mahakumbh 2025 का प्लान, हेलीकॉप्टर से जाएं त्रिवेणी संगम, सिर्फ इतना होगा खर्चा

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों की गोद में बसा है ये सीक्रेट हिल स्टेशन, 130 साल पहले हुई थी खोज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited