Places to Visit for Independence Day Celebration: इस 15 अगस्त को बनाएं स्पेशल, देशभक्ति का एहसास कराने वाली इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने
Places to Visit for Independence Day Celebration: 15 अगस्त सभी भारतीयों के लिए सबसे खुशी का दिन होता है। इस दिन लोग तिरंगा फहराने के साथ ही देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और लड्डू-मिठाई जलेबी खाते हैं। इसके अलावा सभी सड़कें, मॉल और बाज़ार तिरंगे गुब्बारों और रिबन से सजाए जाते हैं।
Places to Visit for Independence Day Celebration: इस 15 अगस्त को बनाएं स्पेशल।
Places to Visit for Independence Day Celebration: इस साल 15 अगस्त (15 August) के दिन भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाएगा। पूरा देश इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार (Independence Day 2023) के दिन जश्न में डूबा होता है। वहीं इस बार लॉन्ग वीकेंड होने के चलते कहीं न कहीं घूमने (Travel) का प्लान कर रहे हैं। अगर आप इस बार किसी ऐसी जगह पर जाना चाह रहे हैं, जो आपको देशभक्ति का एहसास कराएगी... तो आज हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जा सकते हैं। इस साल आपको इन जगहों में से किसी एक जगह पर जरूर जाकर अपनी देशभक्ति दिखाना चाहिए।
स्वतंत्रता दिवस के दिन देशभक्ति का एहसास कराने वाली इन जगहों पर जरूर घूमें (Places To Visit on Independence Day)
जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh)पंजाब के अमृतसर में स्थित जलियांवाला बाग उन ऐतिहासिक स्थानों में से एक है, जहां स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सबसे जघन्य नरसंहार हुआ है। 13 अप्रैल 1919 को, ब्रिटिश सेना ने पंजाब के प्रसिद्ध त्योहार वैशाखी के जश्न के लिए एकत्र हुए लोगों पर गोलियां चला दीं। घटना के सालों बाद भी आज भी वहां दीवारों पर गोलियों के कई निशान हैं। स्वतंत्रता दिवस पर जलियांवाला बाग पर आप जा सकते हैं।
कारगिल युद्ध स्मारक (Kargil War Memorial)कारगिल युद्ध स्मारक का निर्माण भारतीय सेना द्वारा नब्बे के दशक के अंत में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध के शहीदों के सम्मान में किया गया था। स्मारक के बीच में बलुआ पत्थर की दीवार पर उन सभी भारतीय सेना के सैनिकों के नाम लिखे हुए हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई थी। टाइगर हिल और टोलोलॉन्ग हिल यहां से साफ दिखाई देते हैं।
वाघा बॉर्डर (Wagah Border)अमृतसर के पास स्थित वाघा बॉर्डर 1959 से हर दिन यहां आयोजित होने वाले झंडे उतारने के समारोह के लिए काफी ज्यादा फेमस है। हर शाम सूर्यास्त से पहले ये समारोह होता है, जहां बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स दोनों अपने-अपने राष्ट्रों के झंडे उतारते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर आप यहां आ सकते हैं।
झांसी का किला (Jhansi Fort)झांसी का किला साल 1857 में भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीकात्मक स्मारक है। झांसी की प्रसिद्ध रानी रानी लक्ष्मी बाई ने अंग्रेजों के साथ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और वीरगति को प्राप्त हुईं। झांसी का किला आज एक महत्वपूर्ण स्मारक है, जो भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई की कहानी पेश करता है।
सेलुलर जेल (Cellular Jail)ब्रिटिश शासन के दौरान कालापानी के नाम से जानी जाने वाली पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल एक कुख्यात जेल थी। इस जेल का इस्तेमाल अंग्रेज पकड़े गए स्वतंत्रता सेनानियों को कैदी के रूप में रखने के लिए करते थे। 1857 के सिपाही विद्रोह के बाद बनी ये जेल स्वतंत्रता सेनानियों पर कई भयावह घटनाओं का स्थल थी। आज ये एक राष्ट्रीय स्मारक है। हर शाम यहां उन स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में एक साउंड और लाइट शो आयोजित किया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
पर्यटकों के लिए बेहद खास होगा Sarsi Island Resort, लग्जरी सुविधाओं से है लैस
IRCTC Tour Package: इस महाशिवरात्रि करिए पंचज्योतिर्लिंग दर्शन, कम बजट में बस 5 दिन में ही पूरी हो जाएगी यात्रा
Within 100 KMS Moradabad: मुरादाबाद के पास छिपा है भारत का रत्न, एक बार गए तो नहीं करेगा वापस आने का मन
IRCTC Tour Package: परिवार संग अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
Within 100 KMS Vrindavan: वृंदावन के बेहद पास बसी है जन्नत जैसी जगह, कम टाइम में जाओगे पहुंच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited