YouTube Creators की मौज! Shorts में आया नया AI टूल, ऐसे करें इस्तेमाल
YouTube new AI tool in Shorts: YouTube ने सितंबर 2023 में Dream Screen को लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स अपने Shorts वीडियो के लिए AI-जनरेटेड बैकग्राउंड बना सकते थे। अब Veo 2 मॉडल के आने के बाद, यह फीचर सिर्फ बैकग्राउंड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरा वीडियो जेनरेट करने की क्षमता देगा।

YouTube new AI tool in Shorts
YouTube new AI tool in Shorts: यूट्यूब ने अपने यूजर्स के लिए एक नई AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सुविधा पेश की है, जिससे अब Shorts वीडियो बनाना और भी आसान हो जाएगा। Google के वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अपने Dream Screen फीचर को अपग्रेड किया है, जिसमें अब Google DeepMind के नए वीडियो जेनरेशन मॉडल Veo 2 का इंटीग्रेशन किया गया है। इससे अब यूजर्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर वीडियो क्लिप जेनरेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: iPhone यूजर्स को पता होना ही चाहिए iOS 18.3 के ये सीक्रेट फीचर्स
क्या है Dream Screen और Veo 2?
YouTube ने सितंबर 2023 में Dream Screen को लॉन्च किया था, जिससे यूजर्स अपने Shorts वीडियो के लिए AI-जनरेटेड बैकग्राउंड बना सकते थे। अब Veo 2 मॉडल के आने के बाद, यह फीचर सिर्फ बैकग्राउंड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरा वीडियो जेनरेट करने की क्षमता देगा।
AI वीडियो जेनरेशन के नए फायदे
- रेडीमेड वीडियो क्लिप: अब कंटेंट क्रिएटर्स को स्टॉक फुटेज खोजने या मिसिंग सीन शूट करने की जरूरत नहीं होगी। Dream Screen खुद से वीडियो जेनरेट करेगा।
- कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन: यूजर्स वीडियो के स्टाइल, लेंस इफेक्ट और सिनेमैटिक एलिमेंट्स को अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं।
- तेजी से वीडियो तैयार: AI की मदद से Dream Screen अब पहले से ज्यादा तेजी और बेहतर क्वालिटी में वीडियो बना सकेगा।
- बेहतर रियलिज़्म: YouTube का कहना है कि Veo 2 रियल-वर्ल्ड फिजिक्स और ह्यूमन मूवमेंट को बेहतर तरीके से समझता है, जिससे AI वीडियो अधिक प्राकृतिक और वास्तविक दिखेंगे।
YouTube पर AI वीडियो कैसे बनाएं?
- AI बैकग्राउंड जोड़ने के लिए YouTube Shorts कैमरा खोलें।
- ‘Green Screen’ ऑप्शन चुनें और ‘Dream Screen’ सेलेक्ट करें।
- अपनी पसंद का बैकग्राउंड टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए लिखें।
- जेनरेटेड बैकग्राउंड चुनें और वीडियो रिकॉर्ड करें।
- पूरे वीडियो जेनरेट करने के लिए Shorts कैमरा खोलें।
- ‘Add’ पर टैप करें और मीडिया पिकर खोलें।
- स्क्रीन के टॉप पर ‘Create’ ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अपने सीन का डिस्क्रिप्शन लिखें (जैसे – "समुंदर किनारे सूर्यास्त का नजारा")।
- स्टाइल, लेंस इफेक्ट और वीडियो की लंबाई चुनें।
- वीडियो जेनरेट करें और अपने Shorts में जोड़ें।
AI वीडियो में फेक कंटेंट से कैसे बचाएगा YouTube?
YouTube ने साफ किया है कि वह AI-जनरेटेड कंटेंट पर SynthID वॉटरमार्क लगाएगा, जो मानव आंखों से नहीं दिखेगा लेकिन डिजिटल रूप से पहचाना जा सकेगा। इससे गलत जानकारी और फेक वीडियो को रोका जा सकेगा।
कहां उपलब्ध है यह फीचर?
फिलहाल यह नया Dream Screen फीचर सिर्फ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। YouTube जल्द ही इसे अन्य देशों में भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। अगर आप YouTube Shorts के क्रिएटर हैं, तो यह नया AI टूल आपके काम को और भी आसान बना सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Holi Whatsapp Stickers: व्हाट्सएप पर चढ़ेगा होली का रंग, अगर इस्तेमाल करेंगे ये शानदार स्टिकर, एक क्लिक में होंगे डाउनलोड

Holi Video Status Download: होली पर लगा दिया ये वीडियो स्टेटस तो शेयर करते नहीं थकेंगे दोस्त-रिश्तेदार, डाउनलोड का तरीका बहुत आसान

Job-Hopping Trends: बढ़ रहा जॉब स्विचिंग का ट्रेंड, टेक कंपनियां कर्मचारियों को रोकने के लिए कर रही जद्दोजहद

Xiaomi के हर स्मार्टफोन में होगा इंडस ऐपस्टोर, ऐप्स की दुनिया बनेगी आसान!

Jio-Airtel से कितना अलग है Starlink, कीमत से लेकर स्पीड तक, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited