सस्ती लेबर नहीं, ये है असरी वजह! चीन में iPhone मैन्युफैक्चरिंग पर बोले SEO टिम कुक

Why Apple makes iPhones in China: इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया कि वे चाहते हैं कि एप्पल अमेरिका में ही iPhone का निर्माण करे। इस बीच एप्पल के सीईओ टिम कुक का 2024 के इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Apple seo Tim Cook

Apple seo Tim Cook

Why Apple makes iPhones in China: सोशल मीडिया पर एप्पल के CEO टिम कुक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बताते हैं कि एप्पल चीन में आईफोन (iPhone) की मैन्युफैक्चरिंग क्यों करता है। उन्होंने यह साफ किया कि इसका कारण सस्ती मजदूरी नहीं है, जैसा कि आम धारणा है।

चीन के लिए टिम कुक ने क्या कुछ कहा

एप्पल के सीईओ टिम कुक का 2024 के इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टिम कुक कहते हैं, ''यह लोकप्रिय धारणा है कि कंपनियां चीन इसलिए जाती हैं क्योंकि वहां मजदूरी सस्ती है। लेकिन सच यह है कि चीन ने वर्षों पहले ही सस्ती लेबर वाला देश होना बंद कर दिया।" उन्होंने बताया कि चीन में उत्पादन करने का मुख्य कारण वहां की 'विशेष प्रकार की स्किल्स की भारी मात्रा' है।

उन्होंने कहा कि एप्पल के प्रोडक्ट्स बनाने में एडवांस टूलिंग, हाई लेवल की सटीकता और हाईटेक टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है, और चीन में यह टूलिंग स्किल बेहद गहराई से मौजूद है। टिम कुक ने अमेरिका और चीन के मैन्युफैक्चरिंग माहौल की तुलना करते हुए कहा, अमेरिका में अगर आप टूलिंग इंजीनियर्स की मीटिंग बुलाएं तो शायद ही कमरा भर पाए, लेकिन चीन में आप पूरे फुटबॉल मैदान भर सकते हैं।

अमेरिका में निर्माण को लेकर ट्रंप का दबाव

इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया कि वे चाहते हैं कि एप्पल अमेरिका में ही iPhone का निर्माण करे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अगर एप्पल को लगता है कि अमेरिका में यह संभव नहीं है, तो वे इतने बड़े निवेश का वादा नहीं करते। उन्होंने एप्पल द्वारा अगले चार वर्षों में अमेरिका में 500 अरब डॉलर निवेश करने की योजना का जिक्र किया।

Why Apple makes iPhones in China, tim cook, tim cook on china, china us tariff, china us trade war, chinese products, iPhone manufacture in china, iPhones in china, टिम कुक, चीन आईफोन, आईफोन न्यूज,

क्या अमेरिका में संभव है iPhone का निर्माण?

Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल द्वारा निकट भविष्य में अमेरिका में आईफोन का निर्माण शुरू करने की संभावना कम है। इसकी वजह अमेरिका में पर्याप्त मैन्युफैक्चरिंग सुविधाएं, कुशल श्रमिकों की कमी और मजबूत सप्लाई चेन का अभाव है, जो फिलहाल सिर्फ एशिया में मौजूद है।

भारत बन रहा है Apple का नया मैन्युफैक्चरिंग हब

एप्पल अब भारत को चीन के विकल्प के रूप में तेजी से विकसित कर रहा है। पिछले 12 महीनों में, कंपनी ने भारत में 22 अरब डॉलर के iPhones का निर्माण किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 60% की वृद्धि है। भारत में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा iPhone प्लांट भी बनाया जा रहा है, जिससे कंपनी की चीन पर निर्भरता घटेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited